बंद मकान में चल रहा था जुआ, पुलिस ने छापा मारकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार

कानपुर में रेलबाजार पुलिस ने गुरुवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मीरपुर स्थित पानी की टंकी के पास एक बंद पड़े मकान में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने जुआ खेलते हुए 18 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस के पहुंचने पर छह जुआरी छत फांदकर भाग गए, जिनमें मुख्य आरोपी भी शामिल हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गोलू यादव और कुनाल यादव नाम के दो सगे भाई बड़े पैमाने पर जुआ खिलवा रहे थे।

जिस मकान में जुआ चल रहा था, उस पर बाहर से ताला लगा हुआ था, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने मौके से 47 हजार रुपये नकद, 17 मोबाइल फोन और एक अंगूठी बरामद की है।एसीपी कैंट आकांक्षा पांडे ने बताया कि ये दोनों भाई अक्सर जगह बदलकर जुआ खिलवाते हैं। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। बता दें कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेंगी।

Related Articles

Back to top button