
जालंधर के फिल्लौर इलाके में देर रात एक निजी स्कूल के पीछे गोली चलने की घटना से सनसनी फैल गई। इस वारदात में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके पेट में गोली लगी। घायल को तुरंत जालंधर के अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही फिल्लौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को गोली चलाने वालों के संबंध में अहम सुराग मिल चुके हैं, हालांकि अभी तक आरोपियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि फिल्लौर में हाल के दिनों में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कुछ समय पहले ही अटवाल हाउस के मालिक मनदीप सिंह गोरा पर हुई गोलीबारी का मामला सामने आया था, और अब यह नई वारदात इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।



