पैसा वसूल एंटरटेनमेंट, इन 5 वेब सीरीज को ओटीटी पर करें बिंज वॉच

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लोगों को कंटेंट की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है, लेकिन जब किसी चीज की भरमार होती है, तो बेहतरीन का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ओटीटी के बढ़ते क्रेज के साथ मेकर्स भी अपने प्रोजेक्ट्स बड़े पर्दे की जगह पॉपुलर प्लेटफऑर्म पर उतारना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अगर आप क्वालिटी सीरीज की तलाश कर रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको मनोरंजन की फुल डोल मिले, तो आज आपको पांच बिंग वॉच सीरीज का नाम बता रहे हैं।

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे भी ओटीटी पर डेब्यू कर चुके हैं। यहां कुछ पॉपुलर सीरीज की बात कर रहे हैं, जिन्हें देखने के दौरान आपको बोरियत बिल्कुल महसूस नहीं होगी और आप चाहकर भी खुद को उन सीरीज से अलग नहीं कर पाएंगे। इन पुरानी सीरीज का जिक्र अक्सर वेब सीरीज लवर्स के बीच चलता है।

फैमिली मैन
मनोज बाजपेयी की बेहतरीन सीरीज का जिक्र होता है, तो सबसे पहले फैमिली मैन का नाम लिया जाता है। सीरीज आपको जासूसी की दुनिया में लेकर जाएगी। बाजपेयी के किरदार पर परिवार की जिम्मेदारी है और दूसरी तरफ देश की सुरक्षा का जिम्मा भी है। इस सीरीज की कहानी देखकर आपको बिल्कुल भी बोरियत महसूस नहीं होगी और आप इसे पैसा वसूल मानेंगे। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर यह सीरीज मौजूद है।

स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी
स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े घोटाले पर स्कैम 1992 सीरीज आधारित है। इसमें हर्षद मेहता की लाइफ और उनके स्कैम के अंदाज को दिखाया गया है। सीरीज की कहानी और दमदार एक्टिंग के साथ ही, शानदार स्क्रीनप्ले को हमेशा सराहा जाता है। आप चाहे तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं।

पाताल लोक
जयदीप अहलावत स्टारर पाताल लोक का सीजन 2 काफी चर्चा में रहा। इसमें एक्टर ने हाथीराम चौधरी का किरदार निभाया है। दमदार एक्टिंग और कहानी की बदौलत इसे खूब पसंद किया गया। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की बेस्ट सीरीज की लिस्ट में इसका नाम शामिल किया जाता है। सस्पेंस और मिस्ट्री सीरीज देखने के शौकीनों के लिए यह बेहतरीन विकल्प है।

कोटा फैक्ट्री
स्टूडेंट लाइफ पर इन दिनों कई सीरीज ओटीटी पर आ चुकी है, लेकिन कोटा फैक्ट्री कोचिंग सिटी कोटा की कहानी को दिखाती है और इसमें स्टूडेंट के स्ट्रगल और मोटिवेशन को बेहतर ढंग से प्रदर्शित किया गया है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

मिर्जापुर
पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर मिर्जापुर का नाम ओटीटी लवर्स की जुबां पर हमेशा रहता है। कालीन भैया और गुड्डू की कहानी दिखाने वाली यह सीरीज क्राइम, पावर और पॉलिटिक्स की पूरी झलक दिखाती है। इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और मेकर्स चौथे सीजन पर काम कर रहे हैं। अगर आपने इसे मिस कर दिया है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर इसका लुत्फ उठाए।

Related Articles

Back to top button