‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर खबरें हैं कि इसने प्री रिलीज बिजनेस से 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इन रिपोर्ट्स पर अब खुद अल्लू अर्जुन ने चुप्पी तोड़ सच बताया है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। बीते दिन फिल्म का ट्रेलर बिहार के पटना लॉन्च किया गया। ट्रेलर ने व्यूज के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसे देखकर कयास लगाया जा रहा है कि ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित होगी। इतना ही नहीं फिल्म को लेकर यह भी जानकारी है कि इसने प्री-रिलीज बिजनेस से ही 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं, इस बात में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा खुद पुष्पाराज ने कर दिया है।
‘अनस्टॉपेबल 2’ में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन
एनबीके के साथ ‘अनस्टॉपेबल ‘ के आगामी एपिसोड में, अल्लू अर्जुन से फिल्म के रिकॉर्ड ब्रेकिंग प्री-रिलीज बिजनेस के बारे में रिपोर्ट्स को संबोधित करने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की वर्ल्डवाइड थिएटर वैल्यू 1000 करोड़ रुपये आंकी गई है। अगर रिपोर्ट साबित होती है तो यह ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ से भी बड़ी फिल्म साबित होगी। ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का व्यवसायिक सफलता का मार्जिन बेहद कम था।
‘पुष्पा 2’ ने प्री रिलीज में कमाए हजार करोड़ रुपये?
नंदामुरी बालकृष्ण के साथ ‘अनस्टॉपेबल’ के एक नए प्रोमो में होस्ट, पैन इंडिया स्टार से पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या ‘पुष्पा 2’ ने वाकई में प्री-रिलीज बिजनेस में 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि, अल्लू अर्जुन ने इस पर क्या जवाब दिया, इसे टीजर में नहीं दिखाया गया है। हालांकि, वह बड़े पैमाने पर उम्मीदों का संकेत देते हुए कहते हैं, ‘निश्चित रूप से सबसे बड़ा।’
बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित करेगी ‘पुष्पा 2’?
तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 2024 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। रिलीज में कुछ ही हफ्ते बाकी हैं। देशभर में प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ट्रेड एनालिसिस्ट का अनुमान है कि ‘पुष्पा 2’ साल के अंत में इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है। मूवी न सिर्फ तेलुगु सिनेमा में बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा में कमाई का नया मानक स्थापित कर सकती है।
कब रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’?
शो से जुड़े अल्लू अर्जुन के एपिसोड का प्रीमियर 22 नवंबर को अहा पर होगा। सुकुमार के जरिए लिखित और निर्देशित इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस एक्शन ड्रामा में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं। जगदीश प्रताप बंडारी, जगपति बाबू, प्रकाश राज, अनसूया भारद्वाज, राव रमेश और कई अन्य सहायक कलाकारों का हिस्सा हैं। मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा निर्मित, फिल्म की तकनीकी टीम में सिनेमैटोग्राफर मिरोस्लाव कुबा ब्रोजेक, संपादक नवीन नूली और संगीतकार देवी श्री प्रसाद शामिल हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।