पुलिस ने लिखकर दिया तो 19 घंटे बाद खत्म किया प्रदर्शन, पिटाई से घायल युवक की मौत का है मामला

वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में पिटाई से घायल युवक की मौत के बाद शव लेकर सड़क पर बैठे परिजनों ने 19 घंटे बाद प्रदर्शन समाप्त किया। परिजनों ने केस में उम्रकैद से संबंधित धारा बढ़ाने और मां-बाप को मुआवजा दिलाने की मांग थी। पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त किया। 

वाराणसी जिले में पिटाई से घायल युवक की मौत के बाद उसका शव लेकर प्रदर्शन कर रहे परिजन और ग्रामीण 19 घंटे 30 मिनट बाद शांत हुए। फूलपुर थानाध्यक्ष और कठिरांव पुलिस चौकी प्रभारी ने सादे कागज पर दस्तखत कर मुहर मारी। कागज में लिखा कि चारों नामजद और अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ अदालत में त्वरित विचारण कराकर उन्हें आजीवन कारावास की सजा दिलाने की पैरवी की जाएगी। इसके बाद परिजन युवक का शव लेकर अंत्येष्टि के लिए रवाना हुए।

ये है पूरा मामला
फूलपुर थाना क्षेत्र के जंगलपुर, कठिरांव (बड़वापुर) निवासी मंदीप सोनकर (21) एक फरवरी को घर से बाइक से जौनपुर के नेवड़िया के लिए निकला था। नेनाहूपुर में सिंचाई के लिए पाइप बिछा रहे एक बुजुर्ग को मंदीप की बाइक की मुठिया से टक्कर लग गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े। मंदीप के भाई संदीप का आरोप है कि बुजुर्ग को टक्कर लगते देख पास मौजूद ग्राम प्रधान राय साहब, रोहित, अरविंद व विवेक के साथ कुछ अज्ञात मौके पर आए। 

सभी ने मंदीप को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसके शरीर के अंदरूनी हिस्से में गंभीर चोटें लग गईं। आनन-फानन मंदीप को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। 14 दिन के उपचार के बाद 15 फरवरी की रात मंदीप की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद रविवार शाम परिजन मंदीप का शव लेकर घर आए। शाम पांच बजे परिजनों और ग्रामीणों ने कठिरांव चौराहे पर शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

फूलपुर थानाध्यक्ष, एसीपी पिंडरा, एसडीएम पिंडरा और एडीसीपी गोमती जोन ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। सोमवार दोपहर 12.30 बजे पुलिस की ओर से लिखित आश्वासन दिया गया, तब जाकर प्रदर्शन खत्म हुआ। थानाध्यक्ष फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर मिलने पर जानलेवा हमले के आरोप में पहले ही मुकदमा दर्ज किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी।

वाहन सवार लोगों को हुई परेशानी
कठिरांव चौराहे पर शव रख कर प्रदर्शन करने के कारण पिंडरा से मड़ियाहूं, मछलीशहर और मुंगराबादशाहपुर की ओर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यही हाल मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर और मड़ियाहूं की ओर से पिंडरा की ओर जाने वालों का भी रहा। वाहन सवार लोग कठिरांव चौराहे की ओर न जाकर गांव के अन्य संपर्क मार्गों से होते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़े। इस बीच वाराणसी से जौनपुर मुख्य मार्ग पर आवागमन की स्थिति सामान्य रही।

Related Articles

Back to top button