
बारामुला पुलिस ने यूएपीए के तहत पीओके में रह रहे दो आतंकियों की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई विशेष न्यायालय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश बारामुला के आदेश के अनुपालन में की गई।
पीओके में रह रहे मोहम्मद मकबूल शेख निवासी तंत्रायपोरा पलहल्लन की 3 कनाल 15 मरला भूमि और मोहम्मद रफीक तंत्राय निवासी तंत्रायपोरा पलहल्लन की 4 कनाल 17 मरला भूमि जब्त की गई है। यह कार्रवाई पुलिस स्टेशन पट्टन में दर्ज मामले एफआईआर के तहत की गई।
कुर्की की प्रक्रिया सीआरपीसी की धारा 88 के तहत राजस्व विभाग के सहयोग से पूरी की गई। संपत्तियों की पहचान और सीमांकन के साथ-साथ घोषणा पत्र और सार्वजनिक अधिसूचना सहित सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं।
वहीं पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी और गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बडगाम जिले के हुमहामा क्षेत्र में पुलिस ने एक कुख्यात ड्रग तस्कर की अचल संपत्ति को कुर्क किया है। यह संपत्ति, हुमहामा निवासी साहिल यूसुफ भट्ट के नाम पर दर्ज एक दो मंजिला आवासीय मकान है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। जिसके बाद पुलिस स्टेशन बडगाम में एफआईआर दर्ज की गई है।