पीएम मोदी की स्वर्गीय मां पर अभद्र टिप्पणी पर सीएम भड़के, बोले-बिहार की जनता देगी जवाब

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। इसी दौरान आरजेडी और कांग्रेस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे मातृशक्ति और भारतीय संस्कृति का अपमान बताया।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति दलों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। इसमें राजनीति दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच बिहार में आरजीडी और कांग्रेस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां पर अभद्र टिप्पणी की गई। इसको लेकर भाजपा आरजीडी और कांग्रेस के नेताओं पर हमलावर है। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आरजेडी और कांग्रेस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री की पूजनीय माताजी का ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और मातृशक्ति का भी अपमान है।

सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आरजेडी और कांग्रेस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूजनीय माताजी के लिए अभद्र और अनैतिक भाषा का उपयोग, भारतीय संस्कृति को पल्लवित करने वाली मातृशक्ति का अपमान है। विपक्षी गठबंधन के उच्च पदों पर बैठे नेताओं ने प्रधानमंत्री जी की स्वर्गीय माताजी ही नहीं, बल्कि माता सीता की धरती बिहार और पूरे देशवासियों को अपनी निकृष्ट मानसिकता का परिचय दिया है।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिहार की जनता इस अमर्यादित आचरण का जवाब लोकतांत्रिक शक्ति से अवश्य देगी। उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं के बयान को न केवल असंवेदनशील बल्कि भारतीय परंपरा के खिलाफ बताया।

Related Articles

Back to top button