पीएम मोदी 15 सितंबर को झारखंड का दौरा करेंगे; सीएम हिमंत ने किया एलान

सीएम सरमा ने पार्टी की चुनाव समिति की पहली बैठक के बाद कहा कि हमने उम्मीदवार चयन प्रक्रिया की अवधि बढ़ा दी है। बैठक में प्रस्तावित परिवर्तन संकल्प यात्रा की रूपरेखा को भी आकार दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड के दौरे पर जाएंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने इसकी जानकारी दी। झारखंड में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के चुनाव सह-प्रभारी सरमा ने बताया कि प्रधानमंत्री जमशेदपुर आएंगे। यहां वे इस्पात नगरी में सरकारी के साथ-साथ राजनीतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।

सीएम सरमा ने पार्टी की चुनाव समिति की पहली बैठक के बाद कहा कि हमने उम्मीदवार चयन प्रक्रिया की अवधि बढ़ा दी है। बैठक में प्रस्तावित परिवर्तन संकल्प यात्रा की रूपरेखा को भी आकार दिया गया। पीएम मोदी का दौरा ऐसे वक्त हो रहा है, जब राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और कुछ दिन पहले ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भाजपा में शामिल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button