पाकिस्तान को पहले दी थी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी? DGMO ने 11 मई को ही बता दी थी सच्चाई

कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान को सूचित कर दिया था।

हालांकि, भारतीय सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने पहले ही इस बात को साफ कर दिया था कि भारत ने ऑपरेशन शुरू होने के तुरंत बाद पाकिस्तान को सूचित किया था, न कि पहले।

क्या है सच्चाई?
11 मई को मीडिया को संबोधित करते हुए डीजीएमओ ने कहा था कि आतंकी ठिकानों पर हमला करने के तुरंत बाद ही भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी, लेकिन पाकिस्तान ने बातचीत से इनकार कर दिया था और जवाबी कार्रवाई की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि हम इसके लिए निश्चित रूप से तैयार थे।

विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने की बात कही है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद के शुरुआती चरण में चेतावनी दी थी, न कि उससे पहले।

विदेश मंत्रालय ने गलत तथ्य पेश करने का लगाया आरोप
मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “विदेश मंत्री ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी, जो स्पष्ट रूप से ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद का प्रारंभिक चरण है। तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।”

बता दें, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडिया पोस्ट कर विदेश मंत्री जयशंकर पर पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने से पहले ही जानकारी देने का आरोप लगाया था।

क्या है वीडियो में?
इस वीडियो में एस जयशंकर गुरुवार को दिल्ली में होंडुरास दूतावास के उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा, “हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया है।”

राहुल गांधी ने सवाल करते हुए लिखा, ये किसने अधिकृत किया था? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?

‘ऑपरेशन सिंदूर’
बता दें, भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें ध्वस्त किया था और 100 से ज्यादा आतंकियों का सफाया किया था।

Related Articles

Back to top button