पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी ज्योति मल्होत्रा के पिता का सनसनीखेज दावा, ‘अगर मेरी बेटी…’

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हिसार निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है. ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के खुफिया एजेंटों से संपर्क रखने और संवेदनशील जानकारियां साझा करने का आरोप है. इस मामले पर ज्योति मल्होत्रा के पिता ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है. क्या पता पुलिस वाले सच बोल रहे हैं या झूठ बोल रहे हैं.

उन्होंने कहा, “अगर मेरी बेटी पाकिस्तान गई भी होगी तो भारत सरकार या प्रशासन की तरफ से कोई कागज दिया गया होगा पासपोर्ट दिया गया होगा. कोई बंदा पाकिस्तान ऐसे नहीं जा सकता इनके परमिशन से वो गई होगी. मेरी बेटी गलत नहीं है. ज्योति मल्होत्रा के पिता ने आगे कहा कि मुझे लग रहा है कि उसे फंसाया जा रहा है पुलिस वाले उसे फंसा रहे हैं. उस पर लग रहे सारे आरोप गलत हैं.” 

ज्योति मल्होत्रा के पिता ने कहा, “यह नहीं हो सकता कि वो भारत में रहकर पाकिस्तान के लिए काम करे. मेरे हिसाब से उसकी कोई गलती नहीं है, उसे छोड़ देना चाहिए, इंसाफ मिलना चाहिए.”

Related Articles

Back to top button