
एनआईए चीफ खुद पहलगाम में आतंकी हमले की जगह पहुंचेंगे. हमले को लेकर दर्ज हुई एफआईआर में कई बड़े खुलासे हुए हैं.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ी जानकारी सामने आयी है. एफआईआर में खुलासा हुआ है कि हमले में आतंकियों ने पाकिस्तानी हथियारों का इस्तेमाल किया था. इसके साथ ही सीमापार बैठे हैंडर्स ने हमले को अंजाम तक पहुंचाया है. एफआईआर की कॉपी में यह भी खुलासा हुआ है कि हमले की प्लानिंग कहां हुई. एनआईए मामले की जांच में जुटी है.
पहलगाम आतंकी हमले की एफआईआर ने कई बड़े खुलासे किए हैं. पाकिस्तान में बैठे हैंडर्स ने इस हमले का पूरा प्लान बनाया था. उन्होंने आतंकियों के भारत में जाने का रास्ता भी तय किया था. हैंडलर्स ने आतंकियों के लिए हथियार भी उपलब्ध करवाए. हमले में पाकिस्तानी हथियारों का ही इस्तेमाल हुआ था. इस हमले के बाद कुल 8 धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है. भारतीय न्याय संहित (बीएनएस) 2023 की धारा 103, 109, 61, 7, 27, 16, 18 और 20 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है.
हमले वाली जगह पहुंचेंगे एनआईए चीफ –
पहलगाम आतंकी हमले की जांच एनआईए कर रही है. उसने जम्मू कश्मीर के स्थानीय निवासियों के बयान दर्ज किए हैं. इसके साथ ही संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की है. एनआईए चीफ खुद गुरुवार को बैसारन घाटी पहुंचेंगे और हमले को लेकर जांच करेंगे.
पाकिस्तान की नापाक हरकत, फिर तोड़ा सीजफायर
भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव की स्थिति है, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान सुधर नहीं रहा है. उसने लगातार सातवें दिन सीजफायर तोड़ा. पाकिस्तान ने उरी और अखनूर समेत कई इलाकों में गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी पाक आर्मी को मुंहतोड़ जवाब दिया.
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाए सख्त कदम
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए. इस सिलसिले में भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया. भारत ने पाक नागरिकों को देश छोड़ने के लिए समय दिया था. लेकिन गुरुवार को फिर से इसे बढ़ा दिया गया. अब पाक नागरिक अगले आदेश तक लौट सकते हैं.