
नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल करनाल के रहने वाले थे और जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहलगाम हमले में शहीद हुए नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार के लिए मुआवजे की घोषणा की है. सरकार ने नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही है. इसके साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, ”शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के माता-पिता की इच्छा के अनुसार परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.” इसके साथ ही सीएम ने आतंकवादियों की कायराना हरकत की एक बार फिर कड़ी निंदा की.
करनाल के रहने वाले थे लेफ्टिनेंट विनय नरवाल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले में करनाल के रहने वाले 26 वर्षीय नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी जान चली गई थी. शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का बुधवार (23 अप्रैल) को करनाल में अंतिम संस्कार किया गया था. इस दौरान परिवार के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में इलाके के लोग जमा हुए थे. पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी.
पहलगाम हमले के मद्देनजर सीएम सैनी ने की बैठक
इससे पहले हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर उच्चस्तरीय बैठक की थी. इसके अंतर्गत जिला डिप्टी कमिश्नरों और पुलिस अधीक्षकों (SP) को पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को लेकर गृह मंत्रालय से जारी निर्देशों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए.
निर्देशों के मुताबिक पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक हरियाणा छोड़ना होगा, मेडिकल वीजा धारकों को 29 अप्रैल तक का समय दिया गया है, लंबी अवधि के वीजा, राजनयिक वीजा और आधिकारिक वीजा रखने वालों पर निर्देश लागू नहीं होंगे. इसके साथ ही राज्य भर के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.