पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ रोजा शरीफ में रोष मार्च, फूंके गए पुतले, खलीफा की केंद्र से बड़ी मांग 

 जम्मू-कश्मीर के सरहिंद के रोजा शरीफ के खलीफा सैयद मुहम्मद सादिक रजा मुज्जाजदी ने कहा कि केंद्र ऐसी कार्रवाई करे, जिसे आतंकवादी याद रखें और फिर कभी ऐसी हिमाकत न करें.  जम्मू-कश्मीर के सरहिंद के रोजा शरीफ में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आतंकवाद का पुतला फूंका और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोजा शरीफ के खलीफा सैयद मुहम्मद सादिक रजा मुज्जाजदी के नेतृत्व में आतंकी घटना के विरोध रोष मार्च भी निकाला. साथ ही केंद्र सरकार से लोगों ने मांग की कि वो आतंकवाद की सच्चाई सामने लाए. 
 
सरहिंद रोजा शरीफ के खलीफा सैयद मुहम्मद सादिक रजा मुज्जाजदी ने कहा, “वह आतंकवाद के सख्त खिलाफ हैं.’ पहलगाम में पर्यटकों पर गोली चलाने वाले आतंकियों की आत्मिक शांति के लिए दुआ भी गई है.” 

केंद्र करे सबक सिखाने वाली कार्रवाई- सैयद मोहम्मद सादिक रजा मुज्जाजदी 

उन्होंने केंद्र सरकार से कहा, “आतंकवादी घटना के लिए जिम्मेदार ताकतों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. ताकि भविष्य में ऐसी कोई दर्दनाक घटना न हो. देश में शांति भंग करने की कोई हिमाकत न करे. आने वाले दिनों में इस देश में अमन चैन कायम रहे.” 

खलीफा सैयद मोहम्मद सादिक रजा मुज्जाजदी ने ने कहा कि भारत हमेशा से ही शांतिप्रिय देश रहा है. शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. 

22 अप्रैल को हुई थी 26 हिंदुओं की हत्या

आतंकवादियों ने मंगलवार (22 अप्रैल) को कश्मीर के पहलगाम के एक पर्यटन स्थल में 26 हिंदुओं की बर्बर तरीके से हत्या कर दी. आतंकी हमले में मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे. यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला माना जा रहा है. मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं. पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा (एलईटी) से जुड़े संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

पहलगाम आतंकवादी घटना के बाद से मोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं. भारत सरकार के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान ने भी शिमला समझौते को रद्द करने के साथ कई अन्य फैसले लिए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवादी वारदात के पीछे की शक्तियों को सबक सिखाने का ऐलान किया है. 

Related Articles

Back to top button