
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं के बयान पर टिप्पणी की है.जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम में आतंकी हमले के बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. देवरिया में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि पहलगाम की घटना में सपा का एक महासचिव कहता है कि हिन्दू ने ही हिन्दू को मारा है. उन्होंने पाकिस्तान को क्लीन चिट दी है.
कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के पहलगाम हमले में मारे जाने पर सीएम ने कहा कि कानपुर का नौजवान पहलगाम गया था. वहां उनकी निर्मम हत्या कर दी. जब अखिलेश यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो हमारी पार्टी का नहीं था. सपा के लोग इस प्रकार का बयान देते हैं. जब भी जातिवाद की राजनीति होगी, तो तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को पार करते हुए ऐसा ही कुत्सित प्रयास करेंगे जैसे कांग्रेस के नेता कर रहे हैं.