पहलगाम आतंकी हमल पर विनेश फोगाट का बड़ा बयान, ‘हमें ऐसा जवाब देना चाहिए कि…’

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर विनेश फोगाट ने कहा कि सरकार आतंकियों को जो भी जवाब दे हम सब सरकार के साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पूर्व महिला पहलवान और कांग्रेस की विधायक विनेश फोगाट की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए कायराना आतंकी हमले ने दिल को झकझोर दिया है. शोकाकुल परिवारों की इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है. ‘

विनेश फोगाट ने आगे कहा, “आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश हमेशा से एकजुट रहा है. हमें आतंकवादियों को ऐसा जवाब देना चाहिए कि वो दोबारा किसी के साथ भी ऐसा करने से पहले 100 बार सोंचें. सरकार आतंकियों को जो भी जवाब दे हम सब सरकार के साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.”

बजरंग पूनिया ने क्या कहा?

इसके अलावा पहलवान बजरंग पूनिया ने ‘एक्स’ पर लिखा, “कश्मीर घाटी के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाला है, जो लोग आत्मिक शांति की तलाश में वहां गए थे, उन्हें इस निर्मम हिंसा का शिकार होना पड़ा. ईश्वर सभी मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे.”

आतंकवादी हमला एक कायरतापूर्ण कृत्य- साक्षी मलिक

वहीं साक्षी मलिक ने लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर आतंकवादी हमला एक कायरतापूर्ण कृत्य है. मुझे हमारे सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है और मुझे यकीन है कि वे आवश्यक कार्रवाई करेंगे और न्याय सुनिश्चित करेंगे. मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं. जय हिंद!”

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. वहीं 17 घायल हैं.

Related Articles

Back to top button