पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस

19 नवंबर 2024 पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग (सैकेंडरी शिक्षा) ने लेक्चरार काडर की सीनियरता निर्धारित करने का दूसरा पड़ाव जारी कर दिया है। यह फैसला मानयोग पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले की पालना करते हुए लिया गया है।

विभाग द्वारा तिथि 29.08.2024 को विभाग की वेबसाइट राही नोटिस जारी करते हुए सीनियरता बनाने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों, रिटायरों की नियुक्ति व सेवाओं का ब्यौरा मांगा गया था। उक्त नोटिस के संबंध में पहला पड़ाव विभाग द्वारा तिथि 04.11.2024 को वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया था।

अब जारी दूसरे पड़ाव में वर्ष 2015 तक की लेक्चरार काडर की सीनियरता की ड्राफ्ट सूची तैयार की गई है। यदि किसी अधिकारी, कर्मचारी, रियाटरी के नियुक्ति के ब्यौरों में कोई त्रुटि है तो वह अपना एतराज सहित दस्तावेज मुख्य कार्यालय में रजिस्टर्ड पोस्ट जरिए 12.12.2024 तक भेज सकते हैं। विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यह सिर्फ एक पड़ाव है और अंतिम रूप नहीं है। सारे कर्मचारियों के सेवाओं, नियुक्तियों के ब्यौरो की पुष्टि की जा रही है।

Related Articles

Back to top button