
पंजाब सरकार 23 जिलों के गांवों में 966 करोड़ रुपये की लागत से 3,117 आदर्श खेल के मैदान (मॉडल प्लेग्राउंड) बनाने जा रही है। कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने यह जानकारी दी।
साैंद ने बताया कि इन खेल मैदानों का उद्देश्य केवल खेलों को बढ़ावा देना ही नहीं, बल्कि गांव में सामाजिक और सामुदायिक बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाना भी है। परियोजना को अगले 6 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
हर जिले में मॉडल प्लेग्राउंड
मंत्री सौंद ने बताया कि परियोजना के तहत अमृतसर में 194, बरनाला में 94, बठिंडा में 186, फरीदकोट में 91, फतेहगढ़ साहिब में 93, फाजिल्का में 123, फिरोजपुर में 121, गुरदासपुर में 198, होशियारपुर में 202, जालंधर में 168, कपूरथला में 107, लुधियाना में 257, मलेरकोटला में 57, मानसा में 119, मोगा में 144, पठानकोट में 58, पटियाला में 191, रूपनगर में 73, संगरूर में 186, एसएएस नगर (मोहाली) में 89, मुक्तसर साहिब में 134, तरनतारन में 138 और शहीद भगत सिंह नगर में 94 खेल मैदान विकसित किए जा रहे हैं।
खन्ना में 30 गांवों को मिलेगा लाभ
खन्ना विधानसभा क्षेत्र के कुल 67 गांवों में से 30 गांवों में मॉडल खेल मैदान बनाए जा रहे हैं। इनमें भादला ऊंचा, बूथगढ़, गोह, मलकपुर, मानक माजरा, साहिबपुरा, भूमड़ी, चकोही, इकोलाही, कमाना, दैहडू, फैजगढ़, किशनपुर, पंजरुखा, तुरमरी, बीवीपुर, गंधुआं, कौरी, किशनगढ़, लल्हेड़ी, लिबड़ा, मेहंदीपुर, जसपालों, फतेहपुर, राजेवाल, रोहनो खुर्द, इसरू, नसराली और खटड़ा जैसे गांव शामिल हैं।
मैदानों का आकार 0.35 एकड़ से 4.10 एकड़ तक है, और इनमें ओपन जिम, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी और क्रिकेट जैसी आधुनिक खेल सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
युवाओं को नशे से दूर रखने की पहल
मंत्री सौंद ने बताया कि पंजाब की असली ताकत उसके गांव में है। यदि गांव मजबूत होंगे, तो पंजाब मज़बूत होगा। ये खेल के मैदान सिर्फ़ खेल के लिए नहीं, बल्कि गांवों की आत्मा बनेंगे जहां बच्चे खेलेंगे, समाज जुड़ेगा और संस्कृति जीवित रहेगी।
यह पंजाब के भविष्य में निवेश है
मंत्री सौंद ने कहा कि यह हमारा वादा, हमारा सपना और हमारी ज़िम्मेदारी है। हम पंजाब के हर बच्चे को खेलने का अवसर देंगे, हर गांव को एक सुंदर खेल मैदान देंगे। यह केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि पंजाब के भविष्य में एक निवेश है।



