
चितकारा यूनिवर्सिटी के पास शनिवार रात करीब आठ बदमाशों ने दो भाइयों पर तलवारों से हमला कर दिया। आरोपी दोनों से 23 हजार रुपये लूट ले गए। साथ ही उनकी बाइक भी तोड़ दी। गांव झांसला निवासी दो भाई मीट की दुकान करते हैं। शनिवार रात करीब 10 बजे वे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।
चितकारा यूनिवर्सिटी के पास कार सवार करीब आठ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। शुरुआत में हमलावरों ने गूगल-पे के जरिये दोनों भाइयों से पैसे ट्रांसफर करवाने की कोशिश की लेकिन जब कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने उनकी जेब से 23 हजार रुपये छीन लिए। हमलावरों ने दोनों भाइयों पर तलवारों से वार किए।
इस वारदात के विरोध में घायलों के पारिवारिक सदस्यों ने रविवार दोपहर बाद गांव झांसला के पास प्रदर्शन किया। साथ ही लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
वहीं, मामले को लेकर एसएसएफ अधिकारी ने बताया कि सूचना पर उनकी टीम मौके पर पहुंची थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।