पंजाब: बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मण का अंतिम संस्कार आज

पंजाब के मशहूर बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मण का कार्डियक अरेस्ट की वजह से वीरवार को निधन हो गया था। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अमृतसर फोर्टिस में कंधे के ऑपरेशन के दौरान उन्हें दौरा पड़ा था। शाकाहारी रहकर बॉडी बिल्डिंग में नाम कमाने के कारण वरिंदर काफी चर्चित रहे। जालधंर के रहने वाले घुम्मण ने हिंदी व कई पंजाबी फिल्मों में काम किया। 2019 में सिद्धार्थ की फिल्म मरजावां, सलमान खान की आगामी फिल्म टाईगर-3 में भी घुम्मण नजर आएंगे। इसके अलावा उन्होंने पंजाबी फिल्म कबड्डी वंस अगेन में भी अदाकारी की थी। वरिंदर ने मिस्टर एशिया प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वह पहले ऐसे भारतीय बॉडीबिल्डर थे जिन्हें आईएफबीबी प्रो कार्ड मिला। 2011 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ग्रां प्रिक्स में सफलता मिली। उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी लड़ीं और भारतीय टीम का नेतृत्व किया।

Related Articles

Back to top button