
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट मैच से आने वाला पैसा आतंक और नशे की फंडिंग में ही इस्तेमाल करेगा. भारत-पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने सोमवार (15 सितंबर) को कहा कि क्रिकेट मैच हो सकता है, तो सिख श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब और ननकाना साहिब क्यों नहीं जाने दिया जा रहा है? करतारपुर साहिब और ननकाना साहिब हमारी आस्था का केंद्र हैं, क्रिकेट या कारोबार का साधन नहीं है.
भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी पंजाब से दुश्मनी निकाल रही है. क्रिकेट के मैच का इंतजार किया जा सकता है, पर आस्था इंतजार नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तो क्रिकेट मैच से आने वाला पैसा आतंक और नशे की फंडिंग में ही इस्तेमाल करेगा.
बीजेपी से भगवंत मान के सवाल
पंजाब बीजेपी के नेताओं से भगवंत मान ने सवाल किया कि क्या सुनील जाखड़ और रवनीत सिंह बिट्टू प्रधानमंत्री से इस पर सवाल पूछेंगे? उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि तुरंत हस्तक्षेप कर श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में पवित्र स्थलों पर दर्शन की अनुमति दें.
एशिया कप 2025 के तहत भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार (14 सितंबर) को दुबई में मैच खेला गया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 127 रन बनाए. पाकिस्तान के 9 विकेट गिरे. वहीं भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.
आम आदमी पार्टी का दिल्ली में प्रदर्शन
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हुए इस मैच को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सवाल उठाए. विपक्षी दलों का कहना है कि ये पहलगाम में जान गंवाने वाले लोगों का अपमान है. आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मैच के दौरान दिल्ली में प्रदर्शन किए. प्रदर्शन की सफलता को लेकर दिल्ली में आप के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पब्लिक में इस मैच को लेकर कोई उत्सुकता नहीं दिखी. मैच कहने को भारत की टीम जीत गई है लेकिन गर्मजोशी नहीं दिख रही.