पंजाब के CM भगवंत ने किया स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन, 12000 स्कूलों को अपग्रेड करने का किया ऐलान

आम आदमी पार्टी नेता और सीएम भगवंत मान ने पंजाब के लोगों से वादा किया था कि 31 मार्च 2025 तक प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करा दी जाएंगी.  पंजाब सरकार ने सोमवार (7 अप्रैल) से प्रदेश में 54 दिवसीय शिक्षा क्रांति महोत्सव की शुरुआत कर दी है. इस मुहिम के पहले दिन सीएम भगवंत मान सहित कैबिनेट मंत्रियों और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा 400 से अधिक सरकारी स्कूलों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया स्कूल ऑफ एमिनेंस नवांशहर का उद्घाटन करेंगे. सीएम भगवंत मान ने अलग-अलग स्कूलों का उद्घाटन करने के लिए मंत्रियों और विधायकों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई है. दरअसल, आम आदमी पार्टी नेता और सीएम भगवंत मान ने पंजाब के लोगों से वादा किया था कि 31 मार्च 2025 तक प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करा दी जाएंगी. आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों से दिल्ली की तर्ज पर पंजाब के सरकारी स्कूलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर पर व्यापक बदलाव लाने का वादा किया था. आप के उसी वादे को पूरा करने के लिए पंजाब आज 12 हजार सरकारी स्कूलों में 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बने नए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन होगा.

Related Articles

Back to top button