नायब सैनी सरकार का एक साल पूरा: 46 वादे पूरे किए

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार का पहला साल आज पूरा हो रहा है। अपने पहले ही साल में हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले जनता से किए 217 में से 46 संकल्प पूरे कर लिए हैं। हरियाणा सरकार ने दावा किया है कि 158 वादों पर काम प्रगति पर है। साथ ही दावा किया है कि इस वित्त वर्ष में 90 से ज्यादा संकल्प पूरे कर लिए जाएंगे।

पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर हरियाणा सरकार शुक्रवार को कई सौगात देगी। इसके लिए राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम पंचकूला में आयोजित होगा, जबकि राज्य के केंद्रीय मंत्री, कैबिनेट मंत्री व सांसद अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ेंगे। इस मौके पर राज्य सरकार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2.0 के करीब नौ हजार लाभार्थियों को आवासीय प्लॉट के अलॉटमेंट लेटर वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा 500 से ज्यादा फ्लैट भी दिए जा सकते हैं। इसके अलावा पंचायतों को करोड़ों रुपये की ग्रांट भी जारी की जाएगी।

सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर एक गीत और कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया जाएगा। हरियाणा सरकार ने अपने पहले साल में नए मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही 24,000 युवाओं को ग्रुप सी की सरकारी नौकरियां दी। इसके साथ ही सभी जिला सरकारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में किडनी रोगियों के लिए मुफ्त डायलिसिस सेवा शुरु की गई। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने ग्रुप ए व बी में 1311 उम्मीदवारों को नौकरी दी।

पहले ही सत्र में अनुबंधित कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा दी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पहले ही विधानसभासत्र में अनुबंधित कर्मचारियों, तकनीकी शिक्षा, अतिथि संकाय और कॉलेजों के एक्सटेंशन लेक्चरर व अतिथि अध्यापकों को सेवा सुरक्षा प्रदान की सौगात दी। सभी फसलों को एमएसपी खरीद की अधिसूचना जारी की। किसानों को 48 घंटे के भीतर डी.बी.टी. के माध्यम से फसल खरीद का भुगतान दिया गया। इसके अलावा ई-खरीद एप्लीकेशन के माध्यम से घर बैठे गेट पास बनाने की सुविधा, पट्टेदारों को भूमि का मालिकाना हक, सत्याग्राहियों की पेंशन 15 हजार से बढ़ाकर 20 हजार की गई।

नकली खाद, बीज बनाने व बेचने वालों को 5 साल की सजा का कानून बनाया
वहीं, हरियाणा सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास सीसीटीवी कवरेज का विस्तार कर लड़कियों की सुरक्षा बढ़ाई, ग्रामीण क्षेत्र में 500 वर्ग गज तक की भूमि पर पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से रिहायशी मकान बना कर रह रहे परिवारों को भूमि का मालिकाना हक, सभी सरकारी कॉलेजों को डिजिटल लाइब्रेरी सदस्यता, नकली खाद, बीज और कीटनाशक बनाने व बेचने वालों को 5 साल की सजा देने का कानून लागू व अन्य पिछड़ा वर्ग के उद्यमियों को मुद्रा योजना के अतिरिक्त 25 लाख रुपये के ऋण की गारंटी व दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता जैसे फैसले भी शामिल हैं।

सैनिकों के बच्चों की छात्रवृत्ति दी, महिला कर्मचारियों की छुट्टियां बढ़ाई
सैनी सरकार ने शहीद सैनिकों के बच्चों को 6वीं से 12वीं कक्षा तक 60,000 रुपये, स्नातक तक 72,000 रुपये व स्नातकोत्तर तक 96,000 रुपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति व महिला सरकारी कर्मचारियों को उनके मनचाहे दिन पर मासिक छुट्टी का भी प्रावधान किया। इसके अलावा डंकी रूट की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए कानून लागू करने के साथ खिलाड़ियों को 500 रुपये प्रतिदिन डाइट मनी की भी सौगात दी।

मंत्रियों व सांसदों की जिलों में सौंपी जिम्मेदारी
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पंचकूला में ग्रामीण आवास योजना 2.0 के लाभार्थियों को अलॉटमेंट लेटर वितरित करेंगे, उनके साथ राज्यसभा सदस्य रेखा शर्मा मौजूद रहेंगी। वहीं, केंद्रीय आवास शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर पलवल, विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण करनाल, विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्ण मिड्ढा जींद, ऊर्जा मंत्री अनिल विज अंबाला, विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार पानीपत, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह गुरुग्राम, उच्चतर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा सोनीपत में शिरकत करेंगे। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल मेवात ,सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा रोहतक, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा यमुनानगर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा हिसार ,सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी सिरसा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी भिवानी, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव रेवाड़ी, खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर और राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा झज्जर , खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा कैथल ,राज्यसभा सांसद सुभाष बराला फतेहाबाद, राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चौधरी चरखी दादरी, लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह महेंद्रगढ़, लोकसभा सांसद श्री नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र जिला में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

Related Articles

Back to top button