
दिल्ली में सीएम नायब सिंह सैनी ने जब ये बयान दिया उस समय सम्राट चौधरी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता बैठे थे. कार्यक्रम में उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद थे. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने एक बयान से बिहार का सियासी पारा हाई कर दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार का अगला चुनाव डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उनके इस बयान ने सियासी हलकों में खलबली पैदा कर दी है.
दिल्ली में सीएम नायब सिंह सैनी ने जब ये बयान दिया उस समय सम्राट चौधरी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता बैठे थे. खास बात ये है कि नायब सिंह सैनी ने ये बयान उनके सहयोगी दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद थे.
बीजेपी-जेडीयू की तरफ से आधिकारिक ऐलान नहीं
दरअसल, बिहार में इस साल सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं और एनडीए के दो बड़े घटक दल बीजेपी और जेडीयू की तरफ से सीएम पद को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. हालांकि कई बार बिहार में एनडीए के नेता ये कह चुके हैं कि बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
एनडीए कुछ नेता भले ही नीतीश कुमार का नाम लेते हों लेकिन वहीं साथ ही इन नेताओं की तरफ से ये भी कहा जाता है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा ये विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद तय कर लिया जाएगा. लेकिन अब नायब सिंह सैनी ने अपने बयान में साफ कह दिया है कि बिहार में बीजेपी अगला चुनाव सम्राट चौधरी के लीडरशिप में लड़ेगी.
चुनाव को लेकर अभी से सियासी हलचल तेज
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव भले ही साल के अंत में हों लेकिन इसको लेकर सियासी हलचल अभी से तेज हो गई है. वक्फ कानून का खुलकर समर्थन करने के बाद जेडीयू के कई बड़े मुस्लिम नेता पार्टी को अलविदा कह चुके हैं. विपक्ष का दावा है कि नीतीश कुमार की पार्टी का बड़ा वोट बैंक अब छिटकता जा रहा है और इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी.