‘नहीं, ये गलत है…’, भारत ने किया बेनकाब तो चिल्लाने लगे PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर, बोले- चीन और तुर्किए…

पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने सफाई दी है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने किसी बाहरी देश की मदद नहीं ली थी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अकेले दम पर भारत का मुकाबला किया. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन और तुर्किए ने पाकिस्तान की मदद की थी, जिस पर पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर अब सफाई दे रहे हैं. मेड इन इंडिया हथियारों ने दुनिया के सामने चीन-तुर्किए की मिसाइल समेत सभी हथियारों को दुनियाभर में एक्सपोज कर दिया, जिसके बाद अब आसिम मुनीर ये समझाने की कोशिश में जुट गए हैं कि चीन-तुर्किए से उन्हें कोई मदद नहीं मिली थी.

लाइव लैब की तरह हथियारों को टेस्ट कर रहा था चीन

आसिम मुनीर का बयान तब सामने आया है जब भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने बताया कि चीन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को सक्रिय समर्थन दिया था और लाइव लैब की तरह अपने हथियारों को टेस्ट कर रहा था. भारतीय सैन्य अधिकारी ने कहा कि तुर्किए ने भी पाकिस्तान को सपोर्ट करने में अहम भूमिका निभाई थी.

चीन-तुर्किये के समर्थन की बात से मुकरा पाकिस्तान

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आसिम मुनीर ने कहा, “भारत का यह कहना कि पाकिस्तान को किसी बाहरी देश से समर्थन मिला, पूरी तरह गलत है. पाकिस्तान की सैन्य ताकत उसकी अपनी मेहनत और रणनीतिक क्षमता का नतीजा है. पाकिस्तान इसे कई सालों से विकसित कर रहा है.”

आसिम मुनीर ने फिर दी गीदड़भभकी

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में घुसकर ऐसी तबाही मचाई, जिसे आसिम मुनीर भूल नहीं पा रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर गीदड़भभकी देते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी उकसावे का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा, “अगर हमारे सैन्य ठिकानों, आर्थिक केंद्रों और बंदरगाहों को निशाना बनाने की कोशिश की गई तो हम तुरंत जवाब देंगे.” उन्होंने भारत पर ‘कैम्प पॉलिटिक्स’ यानी कि गुटबाजी करने का भी आरोप लगाया.

भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मचाई तबाही

ऑपरेशन सिंदूर भारत द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 7 मई को पाकिस्तान और Pok में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इससे बौखलाकर पाकिस्तानी सेना ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की थी. चार दिनों तक चले इस जंग के बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया था.

Related Articles

Back to top button