दिल्ली से जम्मू जाने के लिए बसों की कमी

दिल्ली से जम्मू जाने के लिए इन दिनों बसों की किल्लत है। भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर हो गया है, लेकिन दिल्ली से जम्मू रूट पर बसों का संचालन अभी सामान्य नहीं हुआ है।

कश्मीरी गेट और सराय काले खां बस अड्डे से जम्मू के लिए रोजाना करीब 15 बसें जाती हैं। इनमें करीब 13 बिना वातानुकूलित बसें नहीं चल रहीं हैं। हरियाणा रोडवेज ने भी दिल्ली से जम्मू जाने वाली अपनी करीब 30 बसों को पूरी तरह रद्द कर दिया है।

कश्मीरी गेट से जम्मू जाने वाली 13 बसों को इन दिनों सैन्य ड्यूटी में तैनात किया गया है। दो वॉल्वो एसी बसें बुधवार और शनिवार को चल रही हैं, जिनके टिकटों के लिए मारामारी मची हुई है।

इस कारण दिल्ली से जम्मू जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। यात्रियों की इस मजबूरी का फायदा उठा कर निजी बस संचालक दोगुना किराया वसूल रहे हैं।

लोगों ने कहा…
मुझे जम्मू जाना था, लेकिन बस स्टैंड पर आकर पता चला की जम्मू जाने वाली बसों को बंद कर दिया है। अब मुझे निजी बसों का सहारा लेकर जम्मू जाना पड़ रहा है।

  • टिंकल गोरा, यात्री

कई दिनों से जम्मू जाने का प्रयास कर रहा हूं, लेकिन बसों का संचालन बंद है। बस अड्डे पर पूछने पर पता चला कि भारत-पाकिस्तान के बीच हो रही तनातनी को लेकर बसें बंद हैं।
-तुषार, यात्री

दिल्ली से जम्मू कश्मीर के लिए कुल 15 बसें चलती हैं, लेकिन सैन्य टकराव के कारण 13 बसों को सैन्य ड्यूटी में लगाया गया है। स्थिति सामान्य होने के बाद बसों को फिर से चला दिया जाएगा।

मोहम्मद इकबाल, वरिष्ठ सहायक अधिकारी- कश्मीरी गेट बस अड्डा
IND-PAK Ceasefire: आठ हवाई ठिकाने नष्ट होने से पाकिस्तान को आई सद्बुद्धि, सीजफायर में कोई तीसरा पक्ष नहीं जम्मू जाने के वाली बसें लंबे समय से बंद हैं। फिलहाल उस रूट पर अमृतसर तक ही बसों का संचालन किया जा रहा है। बाकी सभी रूटों पर हरियाणा की बसें चल रहीं हैं।

Related Articles

Back to top button