
दिल्ली से गुरुग्राम का सफर अब 30 मिनट तक कम हो सकता है. ग्यारह मूर्ति या टॉकाटोरा से नया लिंक रोड और एम्स-महिपालपुर कॉरिडोर पर टनल जैसे दो बड़े प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं. अगर आप भी दिल्ली और गुरुग्राम के बीच सफर करते हैं तो आपके लिए जल्द ही राहत भरी खबर आ सकती है. रोजाना लगने वाली लंबी ट्रैफिक से परेशानी थोड़ी कम होने की उम्मीद जताई जा रही है.
केंद्र सरकार एक नए लिंक रोड और टनल प्रोजेक्ट पर विचार कर रही है, जो ग्यारह मूर्ति या टॉकाटोरा स्टेडियम से शुरू होकर गुरुग्राम तक जाएगा. इससे एनएच-48 और एमजी रोड की भीड़भाड़ से छुटकारा मिलेगा और 30 किलोमीटर की यात्रा महज 25–30 मिनट में पूरी हो सकेगी.
इन दो बड़े कॉरिडोर पर चल रहा मंथन
पहला प्रस्ताव एम्स से महिपालपुर बायपास तक एलिवेटेड कॉरिडोर और फिर नेल्सन मंडेला मार्ग के ज़रिए IGI एयरपोर्ट और द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने का है. वहीं इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक दूसरा कॉरिडोर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के टर्मिनेशन प्वाइंट को एम्स-महिपालपुर कॉरिडोर से जोड़ने के लिए प्रस्तावित है.
दोनों प्रस्तावों पर जून में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा हुई, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और NHAI के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
NCR के लिए बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स
इस बैठक में यह भी चर्चा हुई कि दिल्ली-गुरुग्राम मार्ग के समानांतर नया कॉरिडोर तैयार किया जाए, जिससे लुटियंस जोन और सेंट्रल दिल्ली में बढ़ते ट्रैफिक का समाधान निकाला जा सके. AIIMS से नेल्सन मंडेला मार्ग तक लगभग 5 किमी लंबा टनल बनाया जाएगा, जो आगे गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से जुड़ेगा. इस पूरी योजना की लागत लगभग 5,000 करोड़ रुपये अनुमानित है. डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं.
दिल्ली की सीमा पर ट्रैफिक जाम की वजह बने एमसीडी टोल प्लाज़ा, फंडिंग और 63,000 करोड़ रुपये के पूरे हुए प्रोजेक्ट्स की समीक्षा भी बैठक में हुई. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शहर में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए केंद्रीय सड़क अधोसंरचना फंड से 1,500 करोड़ रुपये की मांग की है.
यह नया कॉरिडोर किसे फायदा पहुंचाएगा?
दिल्ली-गुरुग्राम और दिल्ली-फरीदाबाद के बीच दैनिक सफर करने वाले यात्रियों को इससे काफी समय की बचत होगी. साथ-साथ AIIMS-महिपालपुर और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के लिंक को भी साथ जोड़ा जाएगा. टनल नेल्सन मंडेला मार्ग से शुरू होकर IGI एयरपोर्ट और द्वारका एक्सप्रेसवे तक जाएगी. तीन प्रमुख एक्सप्रेसवे होंगे इंटरकनेक्टेड: दिल्ली-मेरठ, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-मुंबई