दिल्ली वालों को 40 डिग्री टॉर्चर से मिलेगी राहत! चलने वाली है तेज हवा, बारिश का भी अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश होने का अनुमान है. 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है.

दिल्ली और आसपास के शहरों में भीषण गर्मी के साथ उमस का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि दिल्ली में रात का तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो कि अपने सामान्य से ज्यादा है. दिल्लीवालों को बीते दो दिनों से न दिन में राहत है और न ही रात में कोई सुकून मिल पा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ मेहरबान है, इसलिए तपाने वाली गर्म का असर ज्यादा लंबा नहीं चलेगा.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री ज्यादा है, जबकि न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा है. सोमवार को दिल्ली में सापेक्षिक आद्रता का स्तर 68 रहा. 

पालम और द्वारका में सबसे ज्यादा तापमान 

दिल्ली में सोमवार को आंधी बारिश की संभावना थी, लेकिन रात साढ़े आठ बजे तक गर्मी बरकरार रही. पालम का अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री, रिज का तापमान 40.3 डिग्री, आया नगर का तापमान 41.4 डिग्री, पीतमपुरा का 40.5 डिग्री, गुरुग्राम का 41.9 डिग्री, फरीदाबाद का 40.1 डिग्री रहा.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश होने का अनुमान है. 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है. 20 मई को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्यिसस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान है.

25 मई तक कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में गरज के साथ बारिश की संभावना 25 मई तक है. अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री तक रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री तक रह सकता है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को पूर्वाह्न नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक औसत रहा. सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.

Related Articles

Back to top button