दिल्ली में सस्ता घर पाने के लिए अच्छा मौका, 18-19 फरवरी को DDA करेगी ई-नीलामी, आज ही कर लें तैयारी

दिल्ली विकास प्राधिकरण की स्पेशल हाउसिंग स्कीम के तहत अलग-अलग फ्लैटों की कीमत 29 लाख से 1 करोड़ 94 लाख रुपये तक है. डीडीए 18-19 फरवरी को 110 फ्लैटों की ई-नीलामी करेगी. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने हाल ही में स्पेशल हाउसिंग स्कीम घोषणा की थी. इस योजना का लाभ हर आय वर्ग के लोग उठा सकते हैं. डीडीए के इस योजना के तहत दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर 110 फ्लैट्स की ई-नीलामी डीडीए 18 और 19 फरवरी को करेगी. इस स्कीम के तहत डीडीए द्वारा जिन  फ्लैटों की नीलामी की जाएगी, उनकी शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये है.

डीडीए की स्पेशल हाउसिंग स्कीम के तहत जिन लोगों ने फ्लैट के लिए अप्लाई किया है, वो 18 और 19 फरवरी  2025 को ई-नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं. दोनों दिन सुबह 11 बजे से ई-नीलामी शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी

ई-नीलामी के लिए तय समय

दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से ई-नीलामी के तहत बोली 1.1 घंटे के गैप पर लगाई जाएगी. सुबह 11 से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक ई-नीलामी चलेगी. डीडीए जरूरत पड़ने पर नीलामी का समय बढ़ा भी सकती है. इसकी वजह यह है कि अंतिम 5 मिनट में यदि कोई ऊंची बोली लगाता है, तो बोली का समय 5 मिनट के लिए बढ़ जाएगा, जिससे 1 ई-नीलामी का समय 2 घंटे और 40 मिनट तक पहुंच सकता है. यानी 4 बजे खत्म होने वाली नीलामी शाम 5.40 बजे तक चल सकती है. 

ई-नीलामी में ऐसे करें अप्लाई

DDA फ्लैटों की ई-नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदकों को पहले आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिन लोगों ने ऐसा कर लिया है वे निर्धारित समय पर लॉगिन कर अपनी पसंद के फ्लैट के लिए बोली लगा सकते हैं. ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को फ्लैट आवंटित किया जाएगा. यदि बोली स्वीकार हो जाती है तो आवेदक को भुगतान प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसके बाद DDA आगे की औपचारिकताओं को पूरा करेगा.

डीडीए के अधिकारियों के मुताबिक 2 हजार से ज्यादा लोग फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. स्पेशल स्कीम के तहत LIG फ्लैटों की कीमत 29 लाख रुपये से 62 लाख रुपये, MIG फ्लैटों की कीमत 85 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ 48 लाख रुपये और HIG फ्लैटों की कीमत 1 करोड़ 28  लाख रुपये से लेकर 94 लाख रुपये है. 

Related Articles

Back to top button