दिल्ली में भीषण गर्मी का सितम शुरू, मंडरा रहा ये खतरा, 6 दिनों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 और 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. IMD ने लोगों को गर्मी से सतर्क रहने की सलाह दी है. 

दिल्ली में सोमवार (7 अप्रैल) से शनिवार तक भीषण लू का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने सोमवार को लू के साथ आसमान साफ ​​रहने का अनुमान लगाया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 डिग्री सेल्सियस और 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिनों तक लू चलने का अनुमान लगाया है. 

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार तक लू का असर देखने को मिलेगा. सुबह से ही तेज धूप की वजह से गर्मी तेजी से बढ़ेगी. लोगों को बाहर जाने से बचने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी गई है.

लू बचने के लिए बरतें जरूरी सावधानी 

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने दिल्ली वालों को सलाह दी है कि दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक घर से बाहर जानें से बचें. पानी ज्यादा से ज्यादा पीने की कोशिश करें. लाइट कलर में सूती कपड़े पहनें. घर से बाहर निकलते समय गॉगल्स, छाता, टोपी और जूते का इस्तेमाल करें. चाय, कॉफी, कार्बोनेटेड साफ्ट ड्रिंक और एल्कोहल के सेवन से बचें.

तापमान औसत से ज्यादा

आईएमडी के अनुसार दिल्ली में रविवार (6 अप्रैल) को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 3.1 डिग्री अधिक है. राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसमी औसत से 1.5 डिग्री कम था. इस बीच, सापेक्ष आर्द्रता 43 प्रतिशत और 27 प्रतिशत के बीच रही. 

दिल्ली में 5 अप्रैल को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.7 डिग्री अधिक है. आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत तापमान से 0.7 डिग्री अधिक था. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी छह दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में लू की स्थिति रहेगी और अधिकतम तापमान 39 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 0-50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.

Related Articles

Back to top button