
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। वहीं नोएडा में भी सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए अलर्ट जारी किया है।
फरीदाबाद में सुबह से मूसलाधार बारिश
फरीदाबाद में पिछले तीन दिनों रुक रुक कर से बारिश हो रही है। आज बुधवार को सुबह करीब साढ़े 10 से तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद दिल्ली मथुरा रोड पर पानी भर गया। करीब 1 घंटे की बारिश से काफी ज्यादा जल भराव हो गया। जहां लोगों को एक तरफ गर्मी से राहत मिली वहीं दूसरी तरफ लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।
झमाझम बारिश से दिल्ली हुई कूल-कूल
बीते मंगलवार को हुई झमाझम बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की रफ्तार को थाम लिया। सुबह से शुरू हुई बारिश ने आईटीओ, कनॉट प्लेस, आश्रम, और द्वारका में जलभराव के कारण लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया। सड़कों पर पानी भरने से वाहन रेंगते नजर आए। कई लोग अपने दफ्तर समय पर नहीं पहुंच सके।
मौसम विभाग के अनुुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में 10.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं, मंगलवार शाम 5:30 बजे तक 1.6 एमएम बारिश हुई। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आज ऐसा रहेगा दिल्ली और आस-पास के इलाकों में मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। शाम के समय एक या दो बार हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 29 और 30 अगस्त को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में छिटपुट बादलों की आवाजाही के बरकरार रहने का अनुमान जताया है। इस हफ्ते हवा के भी साफ सुथरी बनी रहने की संभावना है।