
केंद्र सरकार दिल्ली को विशेष सहायता योजना के तहत 600 करोड़ रुपये देगी. CM रेखा गुप्ता ने बताया कि यह राशि ट्रैफिक, जल निकासी, ग्रीन एनर्जी और कचरा प्रबंधन में इस्तेमाल होगी. दिल्लीवासियों के लिए बड़ी खबर है. केंद्र शासित प्रदेशों के लिए विशेष सहायता योजना के तहत दिल्ली को केंद्र सरकार से 600 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया है कि इन पैसों का इस्तेमाल शहर भर के विकास के लिए होगा.
विकास में ट्रैफिक मैनेजमेंट, जल निकासी, ग्रीन एनर्जी और कचरा मैनेजमेंट शामिल होंगे. सीएम रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और दिल्ली में जारी कई प्रोजेक्ट और भविष्य की आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी.
जुलाई में ही मिलेंगे 600 करोड़ रुपये
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता (SASCI) योजना के बारे में जानकारी साझा की है. इसके तहत दिल्ली सरकार को जुलाई के ही महीने में 600 करोड़ रुपये की विशेष वित्तीय सहायता मिलेगी.
दिल्ली को बनाएंगे विश्वस्तरीय राजधानी- रेखा गुप्ता
सीएम रेखा गुप्ता ने यह जानकारी भी दी है कि सरकार इस दिशा में निरंतर काम कर रही है ताकि दिल्लीवासियों को वे सभी सुविधाएं मिले सकें जिनके वे हकदार हैं. निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के लोग केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोगात्मक प्रयासों का प्रत्यक्ष लाभ देख रहे हैं. दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी.
राज्य सरकारों को मिलता है इंटरेस्ट-फ्री लोन
जानकारी के लिए बता दें कि कोविड-19 महामारी के बाद आवश्यक आर्थिक रिवाइवल के लिए साल 2020-21 में एसएएससीआई योजना शुरू की गई थी. इसका उद्देश्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कैपिटल एक्सपेंडिचर में सहायता के लिए 50 साल के लिए ब्याज मुक्त लोन देना है.
यह योजना इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, रोजगार सृजन और सतत विकास को बढ़ावा देती है. साथ ही, राज्यों को वित्तीय संसाधनों, सुधारों और पूंजी क्षमताओं से लैस करके उन्हें राष्ट्र के समग्र विकास में भागीदार बनाने में मदद करती है.