दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, तापमान में गिरावट

 दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती धूप के बाद दोपहर में अचानक काले बादल छा गए और तेज बारिश हुई. ठंडी हवाओं के चलने से मौसम सुहाना हो गया और तापमान में गिरावट हुआ. अगस्त के बीच में दिल्ली-एनसीआर में मानसून एक्टिव है. मंगलवार (19 अगस्त) की सुबह से तेज धूप और गर्मी थी. फिर अचानक दोपहर 1:10 के करीब दिल्ली और नोएडा में काले बादल छा गए. ठंडी हवाओं के साथ तेज बारिश भी आ गई और मौसम सुहाना हो गया. तापमान गिरने से लोगों को अचानक गर्मी से राहत मिल गई. 

मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी
दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने पहले ही तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जाहिर की थी. मौसम विभाग ने जानकारी दी थी कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम है. वहीं, आज सुबह 8.30 बजे तक आर्द्रता का स्तर करीब 97 प्रतिशत रहा. आईएमडी ने यह भी बताया कि दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. 

दिल्ली की इन सड़कों पर जाम
लक्षमीनगर से आईटीओ के बीच में लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि केएम चौक पर ट्रैफिक लाइटें काम नहीं कर रही हैं. पिछले 4 दिनों से भारी ट्रैफिक जाम लगा है और मैनेजमेंट नहीं दिख रहा.

यमुना का जलस्तर बढ़ा
दिल्ली के यमुना बाजार में यमुना का जलस्तर बढ़ने की वजह से आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी आ गया है. यमुना से सटे इलाकों के घरों में पानी चला गया है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घरों में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. प्रभावित क्षेत्र के लोगों का पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. 

इससे पहले बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को प्रशासन ने अलर्ट किया था, जिसके बाद कुछ लोग दूसरी जगह शिफ्ट हो गए थे. यमुना बाजार इलाके में सोमवार शाम से ही पानी आने का सिलसिला शुरू हो गया था. ऐसे ही हालात 2023 में हुए थे, जब दिल्ली में भयंकर बाढ़ आई थी.

दिल्ली में बाढ़ का खतरा
हरियाणा के यमुनानगर स्थित हथिनीकुंड बैराज से बीते 16-18 अगस्त को कुल 2.40 लाख से अधिक क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे अगले 72 घंटों में दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. हथिनीकुंड बैराज से 16 अगस्त को 1.78 लाख क्यूसेक पानी यमुना नदी में छोड़ा गया, जबकि 18 अगस्त को और करीब 65 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसका असर अगले 72 घंटे में दिल्ली में दिखाई दे सकता है.

Related Articles

Back to top button