उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार को आरएमएल अस्पताल गोल चक्कर पर हाथियों के परिवार की मूर्तियों का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरएमएल अस्पताल चौराहे पर स्थापित हाथी परिवार दिल्ली को खूबसूरत बनाने के प्रयासों का हिस्सा है।
यह स्थान यहां से गुजरने वाले लोगों को न सिर्फ सुखद दृश्य अनुभव देगा, बल्कि स्वच्छ और हरे-भरे वातावरण का भी एहसास कराएगा। यहां स्थापित फव्वारे धूल और वायु प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ तापमान में भी कमी लाएंगे। रंगीन रोशनियों के साथ ये फव्वारे रात में इस स्थान को आकर्षक बना देंगे।
उपराज्यपाल ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण के लिए यह पहल सराहनीय है। एनडीएमसी ने लगभग 20 स्थानों पर 35 से अधिक मूर्तियां स्थापित की हैं, जिनमें बुद्ध, संगमरमर के शेर, पोलो घोड़ा, घोड़ा परिवार, रथ और अन्य आकर्षक कलाकृतियां शामिल हैं।
एनडीएमसी ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सामने स्थित 58 मीटर व्यास वाले गोल चक्कर का पुनर्विकास किया है। परिदृश्य योजना में इस स्थान को हरे-भरे वातावरण और बलुआ पत्थर से बने मार्गों से सुसज्जित किया गया है। गोल चक्कर के चारों ओर बनी निचली दीवारें बैठने की सुविधा भी प्रदान करती हैं।
इस परियोजना के मुख्य आकर्षण में हाथियों के परिवार की मूर्ति, अष्टकोणीय जल निकाय, 48 फव्वारे नोजल, 80 आरजीबी एलईडी लाइटें, 7.5 एचपी मोटर से सुसज्जित जलाशय और चारों ओर लगाए गए पौधे शामिल हैं। इस दौरान सांसद बांसुरी स्वराज, एनडीएमसी के अध्यक्ष अश्विनी कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।