
भारत में तुर्किए को लेकर आक्रोश पैदा हो गया है. तुर्किए को अब भारत में हर जगह से बायकाट करने की मांग उठ रही है. सोशल मीडिया पर लोगों के काफी रिएक्शन आ रहे हैं. 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था. जिसमें 26 लोगों की निर्मम हत्या की गई थी. इस आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बने आतंकी कैंपो को तबाह कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान आर्मी ने भारत के सैनिक ठिकानों पर ड्रोन अटैक किये. तो जवाब में भारत ने पाकिस्तान के कई मिलिट्री बेसों पर हमला किया.
भारत के एयर डिफेंस ने जब उन पाकिस्तान के ड्रोन्स को मार गिराया. तो पता चला पाकिस्तान को ड्रोन्स तुर्किए ने दिए थे. इसके बाद तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोगान ने पाकिस्तान को समर्थन करने का बयान भी दिया. अब भारत में तुर्किए को लेकर आक्रोश पैदा हो रहा है. पाकिस्तान के दोस्त को अब भारत में हर जगह से बायकाट करने की मांग उठ रही है. सोशल मीडिया पर लोगों के काफी अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ‘बॉयकॉट तुर्की’ ट्रेंड शुरू
ऑपरेशन सिंदूर के बाद जहां देश में एकजुटता का माहौल देखने को मिल रहा है. बता दें भारत के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से फायर किए गए ड्रोन तुर्किए के थे. यह जानने के बाद भारत में लोग तुर्किए के खिलाफ काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. तो वहीं सोशल मीडिया पर बॉयकॉट तुर्की का ट्रेंड भी शुरू हो चुका है. सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. जहां लोग तुर्की का बॉयकॉट करते देख रहे हैं.
सेब का इंपोर्ट बंद
इस वीडियो में महाराष्ट्र के पुणे के सेब व्यापारी नजर आ रहे हैं. जो तुर्किए की ओर से पाकिस्तान का साथ देने पर अब तुर्किए से आने वाले सेबों की खरीद को रोक रहे हैं. वीडियो में सेब व्यापारी कहते दिख रहे हैं. ” भारत टेररिज्म के खिलाफ था पाकिस्तान के खिलाफ, तुर्फी फालतू में बीच में कूदा.”