
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को नसीहत देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति न करें क्योंकि यह राष्ट्र हित से जुड़ा मामला है. आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा है कि कांग्रेस बचकाना बातें करना बंद करे. भारत का रुख साफ है कि पीओके के मुद्दे पर किसी भी तीसरे देश का हस्तक्षेप भारत को कतई स्वीकार नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर घटिया राजनीति करने का भी आरोप लगाया और कहा कि भारत की सेना ने जो विजय की पताका फहराई है उसका अभिनंदन करना चाहिए. केशव मौर्य ने कहा कि कांग्रेस सेना का अभिनंदन करने की जगह आलोचना कर रही है. पीएम मोदी के निर्णायक नेतृत्व में सरकार ने सीज फायर का जो फैसला किया है. उसके तहत सेना को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरी छूट दी गई है. इसके तहत जगह और स्थान सेना तय करेगी लेकिन, हमें देश के दुश्मनों को सबक सिखाना है और उन्हें मिट्टी में मिलना है. देश के दुश्मनों को आतंकियों को जहन्नुम में पहुंचना है और पहुंचा दिया.
कांग्रेस सांसद को सुनाई खरी-खोटी
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को नसीहत देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति न करें क्योंकि यह राष्ट्र हित से जुड़ा मामला है. आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. लेकिन, कांग्रेस इस मुद्दे पर तुच्छ राजनीति कर रही है. पाकिस्तान के परमाणु बम भारत की सेना के लिए पटाखे से ज्यादा कुछ नहीं है. पाकिस्तान के ठिकाने पर ब्रह्मोस मिसाइल पहुंच गई. इसके बाद उसने त्राहिमाम कर भारत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
पाकिस्तान दुनिया के सामने गिड़गिड़ाया कि हम युद्ध नहीं करना चाहते हैं. पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से बात कर सीजफायर का प्रस्ताव रखा. केशव मौर्य ने कहा कि भारत कभी युद्ध नहीं चाहता है. भारत में सिर्फ पहलगाम में हुई आतंकी घटना का बदला लिया है. पाकिस्तान ने भारत के एयर स्ट्राइक के बाद उसे छेड़ा तो हमने उसे छोड़ना नहीं था.
इमरान मसूद ने कही थी ये बात
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर ज़ोरदार प्रहार किया लेकिन हम कश्मीर पर अमेरिका से बात करने को क्यों तैयार होंगे. ऐसे मौके पर बार-बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद आ रही है. डिप्टी सीएम ने कहा कि इंदिरा गांधी जी को सभी याद करते हैं हम भी याद कर रहे हैं.