![](https://harkhabarnews.com/wp-content/uploads/2025/01/42e8gl6g_bhajan-lal-sharma-rajasthan-cm-ani_625x300_15_December_23-780x470.webp)
डूंगरपुर दौरे के लिए CM भजनलाल शर्मा पहुँच चुके हैं. यहाँ हेलिपैड पर भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है. यहाँ जान सहयोग से जल संरक्षण के तहत श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है. CM श्रीराम कथा में हिस्सा लेंगे. आज मोरन नदी के रिवर फ्रंट कार्य का अवलोकन भी करेंगे. नदियों के संरक्षण को लेकर हो रही है श्रीराम कथा