
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नौकरी और महंगाई के आंकड़े जारी करने वाली एजेंसी ब्यूरो ऑफ लेबर स्टेटिक्स (श्रम सांख्यिकी ब्यूरो) के प्रमुख के पद पर रूढ़िवादी अर्थशास्त्री ईजे एंटनी की नियुक्ति की है। ईजे एंटनी कंजर्वेटिव हेरिटेज फाउंडेशन के मुख्य अर्थशास्त्री है। अभी एंटनी की नियुक्ति को सीनेट से मंजूरी मिलना बाकी है।
एरिका मैकएंटार्फर की जगह लेंगे एंटनी
ट्रंप ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में कहा, ‘हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और ईजे यह सुनिश्चित करेंगे कि जारी किए गए आंकड़े ईमानदारी और पूरी सटीकता के साथ जारी किए जाएं।’ अगर ईजे एंटनी के नाम को सीनेट से मंजूरी मिल जाती है, तो वह एरिका मैकएंटार्फर की जगह लेंगे। ईजे एंटनी की सरकारी खर्च, कराधान और केंद्रीय बैंक की नीतियों के गहन विश्लेषण में विशेषज्ञता है। एंटनी ने नॉर्दर्न इलिनोइस विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है और कई शैक्षणिक संस्थानों में अध्यापन किया है। एंटनी के व्यापक राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेजों की आलोचनाएं और दीर्घकालिक ऋण संचय के बारे में चेतावनियां जैसे लेख प्रकाशित हुए हैं।
रोजगार के आंकड़ों से ट्रंप ने जताई थी नाराजगी
एरिका को पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल में श्रम सांख्यिकी ब्यूरो का आयुक्त नियुक्त किया गया था। ट्रंप ने 1 अगस्त को मैकएंटार्फर को बर्खास्त कर दिया था। दरअसल बीते दिनों मैकएंटार्फर ने जुलाई महीने में रोजगार के आंकड़े जारी किए थे। इन आंकड़ों में बताया गया था कि मई और जून में रोजगार वृद्धि अनुमान से काफी कम रही थी। ट्रंप ने इस रिपोर्ट पर नाराजगी जाहिर की थी और बिना किसी ठोस सबूत के राजनीतिक कारणों से रोजगार के आंकड़ों में हेराफेरी करने का आरोप लगाया था। राष्ट्रपति ट्रंप ने मैकएंटार्फर को पद से बर्खास्त करते हुए कहा, ‘हमें ऐसे लोगों की आवश्यकता है जिन पर हम भरोसा कर सकें।’ मैकएंटार्फर करीब डेढ़ साल तक श्रम सांख्यिकी ब्यूरो की प्रमुख रहीं थी।