
झारखंड विधानसभा का अनुपूरक मानसून सत्र गुरुवार को अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। 22 अगस्त से प्रारंभ हुए इस सत्र में राज्य सरकार ने अनुपूरक बजट पेश करने के साथ-साथ पांच अहम विधेयक और प्रस्ताव सदन में रखे। इनमें सबसे चर्चित राज्य विश्वविद्यालय विधेयक-2025 है, जिसके तहत कुलपति की नियुक्ति सहित कई अधिकार राज्यपाल से लेकर राज्य सरकार को दिए गए हैं।
सत्र के दौरान लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव देखने को मिला। सत्ता पक्ष जहां एसआईआर और संसद में पेश 130वां संविधान संशोधन के खिलाफ सड़क से सदन तक विरोध करता रहा, वहीं विपक्ष ने रिम्स-2 परियोजना, पूर्व भाजपा नेता सूर्या हांसदा हत्या मामले की सीबीआई जांच और जनसमस्याओं को मुद्दा बनाकर हंगामा किया। हालांकि जनता से जुड़ी कई अहम समस्याओं पर गहन चर्चा नहीं हो पाई।
शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग
आज यानी अंतिम दिन सदन में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगने की संभावना है। मुख्यमंत्री प्रश्नकाल होने की उम्मीद।रिम्स-2 का नाम बदलकर ‘शिबू सोरेन मेडिकल कॉलेज’ रखने के प्रस्ताव पर निर्णय। शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग पर सदन से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। सत्ता पक्ष ने मंगलवार को एसआईआर के खिलाफ कांग्रेस और राजद के सहयोग से प्रस्ताव पारित कराया था।
इस पर विपक्ष आज फिर से सदन के भीतर और बाहर आक्रामक रुख अपना सकता है। ऐसे में अंतिम दिन भी जोरदार हंगामे और टकराव की आशंका बनी हुई है।