भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के अनुसार, झारखंड में सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर है। इसके अलावा दिव्यांगों और व्हीलचेयर वाले वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए उचित ढाल वाले रैंप की व्यवस्था की गई है।
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। 13 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान में 43 निर्वाचन क्षेत्रों में 100 से अधिक उम्र वालें 900 से अधिक मतदाता शामिल हैं, जिसमें 533 महिला मतदाता हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होंगे, जबकि नतीजे 23 नवंबर को जारी होंगे।
अधिकारी ने कहा, “13 नवंबर को पहले चरण के मतदान में 100 साल से ज्यादा उम्र वाले 995 मतदाता वोट डालने के पात्र हैं। उनमें से 462 पुरुष और 533 महिलाएं शामिल हैं।” मतदाता सूची के अनुसार, झारखंड में 2.60 करोड़ मतदाता हैं, उनमें से 1.13 लाख मतदाता 85 साल से ज्यादा के हैं। अधिकारी ने आश्वासन दिया कि मतदान केंद्र पर बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
दिव्यांगों और बुजुर्गों को दी जाएंगी विशेष सुविधाएं
भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के अनुसार, झारखंड में सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर है। इसके अलावा दिव्यांगों और व्हीलचेयर वाले वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए उचित ढाल वाले रैंप की व्यवस्था की गई है। चुनाव आयोग ने निर्देश दिया कि एक विधानसभा क्षेत्र में सभी दिव्यांग और वरिष्ठ व्यक्तियों की पहचान की जाए और उन्हें संबंधित मतदान केंद्रों पर टैग करके आवश्यक सुविधा दी जाए। अधिकारियों को प्रत्येक मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए उचित परिवहन सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
25 अक्तूबर तक दाखिल कर सकते हैं नामांकन
झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी और 25 अक्तूबर तक जारी रहेगा। कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में 11.84 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। वहीं 1.13 लाख मतदाताओं में दिव्यांग, 85 साल से अधिक उम्र वाले और थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।