ज्योति मल्होत्रा और अली हसन का एक और व्हाट्सएप चैट, ‘मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो’, क्या-क्या हुई थी बात?

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन से एक और वाट्सऐप चैट सामने आई है. इस चैट में अली हसन ज्योति से कहता है कि ‘जो यार, मेरे दिल से दुआ निकलती है हमेशा कि आप खुश रहो. आप हमेशा हंसते-खेलते रहो. जीवन में कभी कोई गम नहीं आएगा.’ इसके बाद इस पर ज्योति ने अली हसन को एक हंसी वाले इमोजी भेजी.

इसके बाद बात को आगे बढ़ाते हुए ज्योति ने कहा- “मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो.” इस चैट से इतना तो साफ है कि ज्योति का पाकिस्तान के साथ एक इमोशनल कनेक्शन था. सूत्रों ने बताया ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन के लगातार संपर्क में थी और उससे काफी बात करती थी.

पुलिस के सूत्रों की मानें तो जांच के दौरान पुलिस को ज्योति के 4 बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी मिली है. एक बैंक अकाउंट में दुबई से ट्रांजेक्शन भी निकली है. जांच एजेंसी अब ज्योति के सभी बैंक अकाउंट खंगाल रही है और ये पता लगा रही है कि उसके अकाउंट में पैसा कहा कहा से आ रहा था.

Related Articles

Back to top button