जातीय जनगणना पर CM भजनलाल ने PM मोदी का जताया आभार, कांग्रेस ने दिया राहुल गांधी को श्रेय

जातीय जनगणना पर CM भजनलाल ने PM मोदी का आभार जताया, कांग्रेस ने राहुल गांधी को श्रेय दिया, फैसले को गरीबों और दलितों के हक में बताया,पिछड़ों व आदिवासियों की समान भागीदारी सुनिश्चित.  केंद्र सरकार द्वारा देश में जातीय जनगणना कराए जाने के फैसले का राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी स्वागत किया है. अपने संदेश में उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जाति आधारित जनगणना कराए जाने के फैसले को ऐतिहासिक और दूरदर्शी है करार दिया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने न केवल दशकों तक सत्ता में रहते हुए जातिगत जनगणना का घोर विरोध किया, बल्कि विपक्ष में रहते हुए भी इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर केवल राजनीतिक लाभ के लिए दोहरा मापदंड अपनाया.

सीएम भजनलाल ने जातीय जनगणना के फैसले पर PM मोदी का आभार जताया और धन्यवाद कहा. इससे वंचितों को न्याय मिलेगा और विकास की गरीब, शोषित और दलितों की आवाज बनेगा. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जातीय जनगणना कराए जाने कांग्रेस ने राहुल गांधी को दिया क्रेडिट.

लगातार मांग पर जातीय जनगणना- प्रताप सिंह 

कांग्रेस ने कहा, राहुल गांधी की लगातार मांग के चलते मोदी सरकार को जातीय जनगणना की मांग पर मुहर लगानी पड़ी. उनका लक्ष्य था दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों की समान भागीदारी सुनिश्चित करना. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा, जातीय जनगणना पर मोदी सरकार का फैसला देश हित में है; कांग्रेस ने हमेशा इसका विरोध किया है और आजादी के बाद कभी जातियों की गिनती नहीं कराई.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में जातिगत जनगणना कराने का जो फैसला लिया है, उसकी मांग मैने भी कई बार उठाई थी.आज हर वर्ग समूह को उनकी जनसंख्या के अनुपात में उनके लिए आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाया जाना चाहिए और जातिगत जनगणना उचित और पारदर्शी तरीके से की जानी चाहिए ताकि सभी जातियों का वास्तविक आंकड़ा इकट्ठा हो सके.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, राहुल गांधी की लगातार मांग पर जातीय जनगणना का फैसला हुआ, जो देश के गरीब, शोषित और दलितों की आवाज बनेगा.

Related Articles

Back to top button