जयपुर: महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में पेट्रोल-डीज़ल चोरी बढ़ी

एशिया की सबसे बड़ी महाजन फील्ड फायरिंग रेंज पिछले कुछ अरसे से सेना के वाहनों से पेट्रोल-डीजल चोरी हो रहे हैं। इस रेंज पर सेना युद्धाभ्यास करती है। लेकिन रेंज के एक बड़े हिस्से पर आज भी ग्रामीण काबिज हैं। ऐसे में सेना ने रेंज से सटे करीब 40 गांवों को चेतावनी पत्र जारी किया है कि रेंज में कोई व्यक्ति अवैध रूप से प्रवेश करता है तो उसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही सेना ने पत्र में यह भी कहा है कि रेंज में तैनात संतरी अब हथियार के साथ रहेंगे। यदि कोई व्यक्ति इसमें अनाधिकृत रूप से प्रवेश करता है तो संतरी हथियार का इस्तेमाल कर सकते हैं। सेना ने गांवों के सरपंचों से अनुरोध है किया है कि वे अपने गांव के लोगो को इस पत्र के बारे मे अवगत करावे अगर किसी के साथ भी ऐसी घटना घटती हे तो वह व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार होगा। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज की कोई ज़िम्मेदारी नही होगी

सेना की ओर से ईस्ट, नॉर्थ, वेस्ट और साउथ कैंप के अंतर्गत आने वाले 40 से अधिक गांवों के सरपंचों को अवगत कराया गया है कि वे अपने गांवों में लोगों को इस आदेश की जानकारी दें। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आदेश की प्रतियां पुलिस थाना महाजन, छतरगढ़, राजीयासर स्टेशन और लूनकरणसर को भी भेजी गई हैं, ताकि क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ाई जा सके।

Related Articles

Back to top button