जम्मू-पठानकोट हाईवे पर अनियंत्रित हुआ ट्रक

जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय बड़ा हादसा टल गया जब एक ट्राला अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान से जा टकराया। तेज रफ्तार में आया ट्राला दुकान के बाहर पहुंचकर सीधे उसके अगले हिस्से को तोड़ते हुए रुक गया।

घटना के समय सुबह होने की वजह से आसपास की दुकानें अभी खुली नहीं थीं और न ही कोई व्यक्ति वहां मौजूद था, जिससे किसी प्रकार के जानी नुकसान की खबर नहीं है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, ट्राले को सड़क से हटवाया और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button