
सीलमपुर में कुणाल के हत्यारोपियों में से एक लेडी डॉन जिकरा कई क्रिमिनल ग्रुप की मुखिया है. वह रील्स बनाने की शौकीन है. गैंगस्टर हाशिम बाबा से भी वह जुड़ी हुई है.
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के लड़के की गुरुवार देर शाम हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस हत्याकांड के प्रमुख हत्यारोपियों में साहिल और जिकरा का नाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोनों भाई बहन हैं. हालांकि, पुलिस ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. जिकरा दिखने में मासूम और खूबसूरत है, लेकिन उसके कारनामे खतरनाक हैं. जरायम की दुनिया में वो बंदूक वाली और लेडी डॉन के नाम से चर्चित है.
कुणाल के हत्यारोपियों में से एक लेडी डॉन जिकरा के मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि वह कई क्रिमिनल ग्रुप की मुखिया है. वह पहले भी जेल जा चुकी है. उसका भाई साहिल जरायम भी अपराध की दुनिया का जाना पहचाना नाम है.
कौन है लेडी डॉन जिकरा?
लेडी डॉन या फिर बंदूक वाली लड़की जिकरा रील्स बनाने की शौकीन है. जिकरा कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की गर्लफ्रेंड है. उसके खौफ और दबंगई का असर अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि वह पुलिस की गिरफ्त में भी रील्स बनवा लेती है. कई पुलिस वाले भी उसके नजदीक बताए जाते हैं.
दिल्ली में इसी साल होली के दिन देसी कट्टा लहराने के मामले में वह आरोपी है. उस समय भी लेडी डॉन जिकरा सुर्खियों में आई थी. फिलहाल, दिल्ली पुलिस कुणाल की हत्या के मामले में ढूंढ रही है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की है, लेकिन वो अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है.
क्या है पूरा मामला?
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 वर्षीय कुणाल की चाकुओं से गोदकर गुरुवार को हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान राजवीर के बेटे कुणाल के रूप में हुई है. लड़के पर गुरुवार शाम करीब 7:38 बजे हमला हुआ था. कुणाल को इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया. दिल्ली पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की है. पुलिस ने लोगों को भरोसा दिया है कि कुणाल के हत्यारोपी बहुत जल्द जांच टीम की गिरफ्त में होंगे.
दूसरी तरफ इस घटना के बाद से सीलमपुर इलाके में तनाव का माहौल है. मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों का प्रदर्शन बीती रात से जारी है. नाराज लोगों ने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है.