चुनाव आते-आते फिर से यूपी में बदले जाएंगे बीजेपी के जिलाध्यक्ष, अखिलेश यादव का दावा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तंज करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने क्या सपना देखा था और क्या हासिल हुआ अब वो गवर्मेंट सर्वेंट बनकर रह गए है.

UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सांसद रविवार को अजेंद्र सिंह राजपूत के पुत्र के विवाह कार्यक्रम में महोबा के कनकुआं गांव पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी के जिला अध्यक्षों की देरी से सूची आने पर कहा कि चुनाव आते-आते फिर से ये जिलाध्यक्ष बदले जाएंगे. उन्होंने ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी का संगठन और सरकार उत्तर प्रदेश को लूट रहे हैं. 2027 में बीजेपी की सबसे बुरी हार होगी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर भी तंज कसते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि उन्होंने क्या सपना देखा था और क्या हासिल हुआ, गवर्मेंट सर्वेंट बनकर रह गए है. यहीं नहीं वित्त मंत्री को खन्ना-गन्ना कहकर भी संबोधित किया है. औरंगजेब मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा अपनी नाकामी में पर्दा डालने के लिए ऐसी बातें करती है. छत्रपति शिवाजी महाराज से बीजेपी के लोगों का कोई संबंध नहीं.

क्या किया दावा
दरअसल, पूर्व सीएम अखिलेश यादव महोबा जनपद के कनकुआं गांव में सांसद अजेंद्र सिंह राजपूत के पुत्र विवाह कार्यक्रम में आशीर्वाद देने पहुंचे थे. जहां कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत कर चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी जिलाध्यक्षों की आई सूची को लेकर कहा कि ये चुनाव के समय फिर बदले जायेंगे. यूपी बीजेपी संगठन और सरकार अधिकारी कामचोरी सब मिलकर लूट रहे है. मूंगफली खरीद के लिए बने केन्द्रों में भी भ्रष्टाचार हुआ है, इस बेइमानी में सरकार और बीजेपी के लोग शामिल है.

इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तंज करते हुए कहा कि उन्होंने क्या सपना देखा था और क्या हासिल हुआ अब वो गवर्मेंट सर्वेंट बनकर रह गए है. अब पूरे उत्तर प्रदेश के लोगों ने मन बना लिया है कि जो लोग काला चश्मा लगाकर होली खेल रहे है जो एक रंगी लोग है. उन्हें जनता हटाने का काम करेगी. कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि होली में कई जगह सूचना मिली कि ताबड़तोड़ गोलियां चली लोगों की जान भी गई.

वित्त मंत्री पर पलटवार
अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस वालों को पीटा गया, दौड़ाया गया. जहां के वित्त मंत्री हैं उस शाहजहांपुर में पुलिस वालों पर पथराव कर दौड़ाया और मारा पीटा गया. सीएम के बगल में बैठने वाले वित्त मंत्री खन्ना-गन्ना वाली कहानी सुनाते हैं. कानून व्यवस्था है ही नहीं, डायल 100 से 112 हुआ तबसे पुलिस ने भी अपना रेट बढ़ा लिया है. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि अभी तक की सबसे बुरी हार भारतीय जनता पार्टी हारेगी.

सपा प्रमुख ने कहा कि लोकसभा में हार से ये जान नहीं पा रहे कि कैसे हार गए. ये पीडीए समाज एकजुट हुआ है, उससे हमें आपको दूर करने के लिए 80:20 करेगी. 80: 20 वही कह सकता है जो योगी नहीं है. यही नहीं उन्होंने औरंगजेब मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा अपनी नाकामी में पर्दा डालने के लिए ऐसी बातें करती है. छत्रपति शिवाजी महाराज से बीजेपी के लोगों का कोई संबंध नहीं है.

Related Articles

Back to top button