
ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीन और पाकिस्तान को लेकर एक खास सर्वे किया गया. इसमें लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन कौन है. भारत और पाकिस्तान के रिश्ते कभी भी बहुत अच्छे नहीं रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह और ज्यादा नाजुक बन गया. पाकिस्तान भारत के खिलाफ साजिश करता रहता है. पहलगाम आतंकी हमले से पहले भी उसने कई नापाक कोशिश की है. भारत का चीन के साथ भी रिश्ता ठीक नहीं रहा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक सर्वे करवाया गया. इसमें पूछा गया कि भारत का चीन और पाकिस्तान में से सबसे बड़ा दुश्मन कौन है.
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है. लोगों से सीजफायर के पहले और बाद में यही सवाल किया गया, लेकिन जवाब अलग-अलग सामने आए हैं. सीजफायर से पहले 47.4 फीसदी लोगों ने माना कि चीन भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है. वहीं 27.7 फीसदी लोगों ने माना कि पाकिस्तान ज्यादा बड़ा दुश्मन है. जबकि 12.2 लोगों ने दोनों ही देशों का विकल्प चुना.
भारत का कौन है सबसे बड़ा दुश्मन
लोगों से सीजफायर के बाद भारत के सबसे बड़े दुश्मन को लेकर सवाल किया गया. सीजफायर के बाद 51.8 फीसदी लोगों ने चीन को बड़ा दुश्मन माना. वहीं 19.6 फीसदी लोगों ने पाकिस्तान को देश का बड़ा दुश्मन माना. वहीं 20.7 फीसदी लोगों ने दोनों को भारत दुश्मन बताया. सर्वे में सीजफायर के बाद और पहले अलग-अलग जवाब मिले.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया. उसने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया. पाकिस्तान ने इसके जवाब में भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की, हालांकि उसका हर हमला नाकाम रहा. भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को गहरा नुकसान पहुंचाया. पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ है और उसने खुद ही यह बात साबित की. पाकिस्तानी सेना के कई अधिकारी आतंकियों के जनाजे में पहुंचे थे.