गुजरात-राजस्थान में लू को लेकर रेड अलर्ट, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में भी आसमान से बरसेगी आग

गुजरात में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी राजस्थान में अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.गुजरात में लू चल रही है. मौसम विभाग ने गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों के लिए यही अलर्ट पश्चिमी राजस्थान के लिए भी जारी किया गया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मौसम वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने सोमवार (7 अप्रैल) को इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले दिन दिनों में दिल्ली में हीटवेव की स्थिति दिख सकती है.

आने वाले दिनों में पंजाब और हरियाणा में गर्मी बढ़ने का अनुमान

एएनआई से बातचीत में नरेश कुमार ने कहा, “मौजूदा समय में गुजरात में भयंकर गर्मी की स्थिति बनी है. ऐसे में हमने रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के लिए आने वाले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी की गई है. अगले दिनों में पंजाब में भी भयंकर गर्मी की स्थिति का अनुमान है. अगले चार दिनों में हरियाणा में भी भीषण गर्मी देखने को मिल सकती है.” 

दिल्ली में अगले पांच दिनों का मौसम अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, 7 अप्रैल को दिल्ली में कुछ जगहों पर हीटवेव की स्थिति हो सकती है. 8 अप्रैल को कई जगहों पर लू की स्थिति का अनुमान है. 9 अप्रैल को दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर गर्म हवाएं चलेंगी. 10 अप्रैल और 11 अप्रैल को दिल्ली में लू की स्थिति होने का अनुमान नहीं है.

डॉ नरेश कुमार ने बताया कि अगले तीन दिनों में पंजाब में हीटवेव की स्थिति दिखाई पड़ सकती है. इसके अलावा, कल रात से एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिससे क्षेत्र के तापमान में गिरावट आएगी. 

दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और एनसीआर में पिछले 24 घंटे में मामूली बदलाव आए हैं. न्यूनतम तापमान में कोई  बड़ा बदलाव तो नहीं आया है और अधिकतम तापमान में बहुत ही मामूली इजाफा हुआ है. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 38 से 39°C दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 19 से 23°C दर्ज किया गया. दिनभर राजधानी में आसमान साफ रहेगा. हवा की गति  18 km/h रहेगी. 

Related Articles

Back to top button