गुजरात के इतिहास का सबसे बड़ा बुलडोजर एक्शन! अहमदाबाद में अवैध बस्ती को किया गया धवस्त

अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने 29 अप्रैल को अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया. एएमसी ने इस अभियान के तहत चंडोला झील के पास अवैध बांग्लादेशी बस्तियों को ध्वस्त कर दिया. गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने मंगलवार (29 अप्रैल) को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया. एएमसी ने इस अभियान के तहत चंदोला झील के पास अवैध बस्तियों को ध्वस्त कर दिया. इस अभियान को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) शरद सिंघल ने बताया कि डोला झील  इलाके में अधिकांश बांग्लादेशी रहते हैं.

अहमदाबाद पुलिस ने हाल ही में चंदोला इलाके में गैर कानूनी तरीके से रह रहे 100 से ज्यादा बांग्लादेशियों की पहचान की थी. एएमसी ने मंगलवार को अवैध रूप से रह रहे उन्हीं बांग्लादेशी बस्तियों में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की है.  इस कार्रवाई के तहत एएमसी के अफसरों चंदोला लेक इलाके के बस्तियों को ध्वस्त कर दिया. 

1 दिन पहले काटे गए थे बिजली कनेक्शन

एएमसी अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में पूरे चंदोला इलाके में मेगा डिमोलेशन ड्राइव चलाया जाएगा. अवैध बांग्लादेशियों की झोपड़ियों का बिजली कनेक्शन भी कल दोपहर काट दिया गया था. चंदोला लेक इलाके में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के लिए करीब 80 बुलडोजर लाए गए हैं. एएमसी की डिमोलेशन के बाद मलबे को तत्काल हटाने की तैयारी है.  

बता दें कि अहमदाबाद नगर निगम की ओर से चलाए गए डेमोलिशन ड्राइव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए भारी संख्या पुलिस बलों को तैनात किया गया था. क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी मौके पर मोजूद थे. इसके अलावा, शहर के पीआई स्तर के सभी अफसरों को मौके पर तैनात रहने का आदेश दिया गया था. 

मिनी बांग्लादेश’ पर ‘बुलडोजर स्ट्राइक’

गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम की कार्रवाई को इतिहास का सबसे बड़ा डिमोलिशन ड्राइव माना जा रहा है. एएमसी की कार्रवाई को ‘मिनी बांग्लादेश’ पर ‘बुलडोजर स्ट्राइक’ के रूप में लोग देख रहे हैं. इस डिमोलिशन ड्राइव को एएमसी, पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा ‘ऑपरेशन क्लीन नाम से चलाया जा रहा है. 

‘ऑपरेशन क्लीन’ पर ड्रोन की पैनी नजर 

AMC और गृह विभाग के समन्वय से ऑपरेशन क्लीन को अंजाम दिया जा रहा है. पूरी कार्रवाई पर ड्रोन के जरिए बाज नजर रखी जा रही है.  

2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर तैनात

‘ऑपरेशन क्लीन’ को सफलतापूर्वक चलाने के लिए 2000 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं.  स्टेट रिजर्व पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मेगा डिमोलिशन के लिए सख्त बंदोबस्त किया है. AMC के सभी सातों जोन के एस्टेट ऑफिसर, सॉलिड वेस्ट विभाग और इंजीनियरिंग विभाग के अफसर इस कार्रवाई में शामिल हैं.  इस अभियान में 80 जेसीबी और 60 डंपर का इस्तेमाल किया गया है. 

दबंग लल्लू बिहारी फरार, फार्म हाउस ध्वस्त करने की तैयारी 

चंदोला क्षेत्र में लल्लू बिहारी नाम के व्यक्ति द्वारा बनाए गए अवैध फार्महाउस का भी खुलासा हुआ है.  करीब 2000 वर्ग गज जमीन में अवैध फार्म विकसित किया गया था. साल 2019 में सीएए विरोध के दौरान लल्लू बिहारी ने पुलिस पर हमला किया था. अब उसकी 20 साल की दबंगई का अंत आने वाला है.  

पुलिस कार्रवाई शुरू होते ही लल्लू बिहारी फरार हो चुका है. लल्लू बिहारी का पूरा नाम महमूद लाल उर्फ महमूद पठान उर्फ लल्लू बिहारी है, जो फिलहाल फरार है.  चंदोला लेक में लल्लू बिहारी के अवैध निर्माणों पर ‘दादा का बुलडोजर’ चलेगा.  बताया जा रहा है कि उसके फार्म हाउस को भी ध्वस्त करने की योजना एएमसी और पुलिस की है. 

Related Articles

Back to top button