
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पश्चिम एशिया छोड़ते ही इजरायल ने गाजा में सैन्य अभियान तेज कर दिया है। गाजा में इजरायल के दो दिनों के हमलों में 250 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। मृतकों में जबालिया शरणार्थी शिविर के एक टेंट में मरे चार बच्चे भी शामिल हैं।
गाजा से हमास के खात्मे तक नहीं रुकेगा इजरायल
इस बीच कतर की राजधानी दोहा में युद्धविराम को लेकर इजरायल और हमास में परोक्ष वार्ता भी शुरू हो गई है। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा है कि ऑपरेशन गिडिआन चैरियट्स का उद्देश्य गाजा से हमास के खात्मे का है।
इस दौरान इजरायली सेना करीब दो दर्जन बंधकों को हमास की कैद से मुक्त कराने के लिए हर संभव कोशिश करेगी। इन लोगों को हमास के लड़ाकों ने सात अक्टूबर, 2023 को इजरायली शहरों से अगवा करके बंधक बना रखा है।
इजरायल ने रोके खाद्य सामग्री के ट्रंक
हमास पर दबाव बढ़ाने के उद्देश्य से इजरायली सेना गाजा में ढाई महीने से खाद्य सामग्री, पेयजल, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति रोके हुए हैं। गाजा की सीमा पर आवश्यक सामग्री लिए करीब नौ हजार ट्रक खड़े हुए हैं। इसके चलते गाजा में 20 लाख से ज्यादा की आबादी के लिए एक-एक पल काटना मुश्किल हो रहा है।
इजरायल पर गाजा में नरसंहार की कोशिश का आरोप
संयुक्त राष्ट्र सहित कई वैश्विक संगठनों ने गाजा में बच्चों, किशोरों और महिलाओं के कुपोषण का शिकार होने की बात कही है, साथ ही भुखमरी की आशंका जताई है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता कार्यक्रम के प्रमुख टाम फ्लैचर ने इजरायल पर गाजा में नरसंहार की कोशिश का आरोप लगाया है।
वैसे इजरायल सरकार का एक अमेरिकी संगठन से गाजा में मानवीय सहायता के वितरण को लेकर समझौता हुआ है। लेकिन यह संगठन मई के अंत तक गाजा में कार्य शुरू करेगा।
इजरायल ने मार गिराया हिजबुल्ला का कमांडर
ऐसे में सवाल यह है कि गाजा के लोग कठिन मुश्किल में दो सप्ताह का समय कैसे काटेंगे। इस बीच इजरायली वायुसेना ने लेबनान के दक्षिणी भाग में ड्रोन हमले में हिजबुल्ला के कमांडर को मारने का दावा किया है। इस कमांडर का नाम नहीं बताया गया है। यह कमांडर कार से जा रहा था उसी समय उस पर ड्रोन से हमला किया गया।