
इस्राइल की सेना ने गाजा सिटी में अपने “विस्तारित सैन्य अभियान” की आधिकारिक शुरुआत कर दी है। सेना का कहना है कि यह कार्रवाई हमास की सैन्य संरचना को पूरी तरह तबाह करने के लिए की जा रही है। भारी हवाई हमलों के बाद इस्राइल ने चेतावनी जारी की कि गाजा सिटी के लोग तुरंत दक्षिण की ओर निकल जाएं। इस बीच गाजा के अस्पतालों में 20 शव और 90 से ज्यादा घायल पहुंचाए गए हैं।
इस्राइल के अरबी भाषा प्रवक्ता अविचे अडरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑपरेशन के विस्तार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह अभियान गाजा के उत्तरी हिस्से में हमास के ठिकानों को खत्म करने के लिए है। सोमवार की रातभर जारी हमलों में कम से कम 20 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। सेना का कहना है कि हमास ने आम इलाकों में अपने ठिकाने बनाए हुए हैं, जिससे कार्रवाई और कठिन हो जाती है।
गाजा में भारी तबाही और पलायन
गाजा सिटी से लगातार बमबारी की खबरें आ रही हैं। शिफा अस्पताल ने बताया कि पश्चिमी मोहल्लों में कई घरों पर हमले में 20 लोग मारे गए और 90 से अधिक घायल हुए हैं। डॉक्टर मोहम्मद अबू सलमियाह ने कहा कि पूरी रात बमबारी जारी रही, एक पल भी रुकी नहीं। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि पिछले एक महीने में 2.2 लाख से अधिक फलस्तीनी गाजा के उत्तरी इलाकों से पलायन कर चुके हैं। पहले यहां लगभग 10 लाख लोग रहते थे।